
IND vs ENG 3rd Test Match Live: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच (India vs England 3rd Test) की पहली पारी में भारतीय टीम 200 रनों के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. उनका साथ देते हुए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक सधी हुई पारी खेली. दोनों बल्लेबाज अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. खबर लिखे जाने तक भारत (India) ने 3 विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं. वहीं इंग्लैंड (England) की ओर से मार्क वुड को 2 सफलता हाथ लगी, जबकि टॉम हार्टले को 1 विकेट मिला.
भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने एक के बाद एक थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए. एक समय भारतीय टीम का स्कोर मात्र 33 रनों पर 3 विकेट था. इसके बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया. खबर लिखे जाने तक कप्तान रोहित 105 रन पर और जडेजा 68 रन पर नाबाद खेल रहे हैं.
सरफराज और जुरेल ने किया डेब्यू
इस मैच में दो भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट मैच में डेब्यू किया. कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को इस मैच में मौका दिया. दोनों खिलाड़ियों के पास यह मौका भुनाने का अच्छा मौका होगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, जैक क्राउली, रेहान अहमद, बेन फोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और टॉम हार्टले.
ये भी पढ़ें - IND vs ENG तीसरा टेस्ट मैच आज से, क्या बैजबॉल क्रिकेट होगी चुनौती या भारतीय स्पिनर्स का चलेगा जादू? जानें
ये भी पढ़ें - "विराट का नहीं होना सीरीज के लिए शर्मनाक", स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा-इंग्लैंड के पास जीतने का सुनहरा मौका