Rohit Sharma Latest: बहुत ही इंतजार के बाद 120 बहादुर (120 Bahadur) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और पहले ही फ्रेम से यह अपनी बड़े स्केल, जोश और इमोशंस के साथ दर्शकों को पकड़ लेता है. यह भारत के सबसे बहादुर सैनिकों की बहादुरी को एक शक्तिशाली श्रद्धांजलि है. बेहतरीन ट्रांजिशन, जोरदार बैकग्राउंड स्कोर और ऐसे इमोशंस जो लंबे समय तक बने रहते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि यह सिर्फ एक ट्रेलर नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो खत्म होने के बाद भी आपके साथ रहता है. अब जैसे-जैसे देश भर से तारीफें आनी शुरू रही हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी ट्रेलर की सराहना की है.
रोहित शर्मा ने ये कहा
अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा है कि ऐसी कहानियां हमें याद दिलाती हैं कि असली बहादुरी कैसी होती है. आपको और आपकी टीम @faroutakhtar इस प्रेरणादायक फिल्म के लिए ढेरों शुभकामनाएं. जो 3000 दुश्मनों के सामने हिम्मत से आखिरी दम तक खड़े रहे. '120 बहादुर' का निर्देशन रजनीश घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कुछ नया करते हैं फरहान अख्तर
अगर फरहान अख्तर की फिल्मों की बात करें तो वह हमेशा अपनी फिल्मों में नया करने की कोशिश करते हैं. इसका ताजा-ताजा उदाहरण उनकी फिल्म भाग मिल्खा भाग है. जिसमें उन्होंने अपने शानदार परफॉर्मेंस से हर दर्शक का दिल जीता. अब दर्शक फरहान अख्तर की इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं और यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि फरहान इस फिल्म में नया क्या करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: '120 बहादुर' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखेगी वीरता की कहानी