India vs Australia Test Match: ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (India vs Australia Border Gavaskar Series) में एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है. सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में अब तक पांच दिन के खेल में तीन लाख 51 हजार से ज्यादा दर्शक मैदान आ चुके हैं. ये ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच में दर्शकों की संख्या में सबसे ज्यादा है. बता दें कि इससे पहले 1936/37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान कुल 3 तीन लाख 50 हजार 534 दर्शक मैच देखने आए थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर किया पोस्ट
इस खास टेस्ट मैच के इतिहास को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी. इसने लिखा, "मेलबर्न, आपका धन्यवाद. एक नया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट रिकॉर्ड, एक एमसीजी रिकॉर्ड और इतिहास रच दिया गया है."
🚨 ALL-TIME MCG TEST ATTENDANCE RECORD 🚨
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) December 30, 2024
We've officially surpassed the attendance record set in 1936/37 when Australia faced England — a Test which spanned six days! pic.twitter.com/Kykmz8KY65
पहले दिन ही सबसे अधिक दर्शक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन 87,242 दर्शकों ने स्टेडियम में मैच देखा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक दिन के खेल के लिए सबसे ज्यादा है. तीसरे दिन 83,073 दर्शक आए, जो इस दिन के लिए नया रिकॉर्ड था. स्टेडियम में इतनी भारी भीड़ के कारण स्टाफ को व्यवस्था को संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं, भारत से आए फैंस की संख्या ने स्टेडियम को त्योहार जैसा माहौल बना दिया है. इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड 2013/14 की एशेज सीरीज में था, जब कुल 2,71,865 लोग आए थे.
ये भी पढ़ें :- Positive New Year: बिना गुरू के सीखी ऐसी कला कि बना चुके हैं पीएम मोदी और शाह के घर में जगह, जानें डाकेश्वर वर्मा के बारे में
एक नजर में स्कोर कार्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में फिलहाल भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला है. इसके जवाब में भारत ने खबर लिखे जाने तक 5वें दिन के दूसरे सेशन के दौरान 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने यह मैच ड्रॉ कराने के अनुसार बल्लेबाजी की है. हालांकि भारत के स्टार बल्लेबाज एक बार फिर से योगदान देने में विफल रहे जब कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए.
ये भी पढ़ें :- Maha Kumbh Mela 2025: 13 या 14 जनवरी... कब से शुरू होगा महाकुंभ, यहां जानिए शाही स्नान की सही तारीख