Ind vs Aus Test Match Record: ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के खिलाफ सोमवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन 295 रनों की शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गया है. 295 रनों की जीत भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर से बाहर बनाए गए रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत थी, जिसने 1977 में मेलबर्न में मिली 222 रनों की जीत को पीछे छोड़ दिया है.
शानदार वापसी की तरफ भारत
इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से हारने के बाद भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की करने के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पांच मैचों में से कम से कम चार मैच जीतने की जरूरत थी. इस क्रम में भारत ने पर्थ में शानदार जीत के साथ एक पड़ाव पार कर लिया है.
सिराज और पंत ने जमा दिया...
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विशाल टारगेट के जवाब में तीसरे दिन के तीसरे सत्र में ही तीन विकेट गंवा दिए थे. चौथे दिन की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पंत के हाथ कैच आउट कराकर एक बड़ा झटका दिया. ख्वाजा ने इस पारी में 4 रनों का योगदान दिया. इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने एक साझेदारी बनाने की कोशिश की और दोनों ने टीम का स्कोर 79 तक पहुंचाया. लंच से पहले भारत को एक और बड़ी सफलता तब मिली जब सिराज ने पंत के ही हाथों कैच आउट कराकर इस स्मिथ की 17 रनों की पारी का अंत कर दिया. स्टीव स्मिथ ने आउट होने से पहले 60 गेंदों का सामना किया और एक भी बाउंड्री नहीं लगाई.
ये भी पढ़ें :- Good News: अब निजी अस्पताल के डॉक्टर भी सरकारी अस्पतालों में दे सकेंगे सेवाएं, मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला
बुमराह बने मैन ऑफ द मैच
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को तीन-तीन विकेट मिले. इसके अलावा, सुंदर ने दो, हर्षित राणा और नीतिश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैच में आठ विकेट लेने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. बुमराह ने पहली पारी में 30 रन देकर पांच विकेट लिए थे और अपनी गेंदबाजी से भारत को मैच जिताने में अहम योगदान दिया.
ये भी पढ़ें :- Digital Arrest की ABC ! कहां से शुरू होती है कहानी और इंसान बन जाता है बेवकूफ ?