विज्ञापन

CSK vs DC: चेपॉक में चेन्नई vs दिल्ली की जंग! कौन किस पर भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसी है आंकड़ेबाजी

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए अच्छी खबर यह है कि चेन्नई के इस मैदान में स्पिनर्स कमाल कर सकते हैं. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में कुछ अंक बटोरने की होगी.

CSK vs DC: चेपॉक में चेन्नई vs दिल्ली की जंग! कौन किस पर भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसी है आंकड़ेबाजी
CSK vs DC, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला

IPL 2025, Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: शनिवार 5 अप्रैल को क्रिकेट फैंस को IPL 2025 के रोमांच की डबल डोज मिलने वाली है. इस सीजन का 17वां और 18वां मैच शनिवार को खेला जाएगा. डबल हेडर डे का पहला रोचक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) की बात करें तो DC 4 अंकों के साथ टॉप की टीमों में शामिल है. वहीं CSK 2 अंकों के साथ निचली टीमों में संघर्ष कर रही है. अपने होम ग्राउंड में चेन्नई को इस मुकाबले से कुछ कमाल होने की उम्मीद लेकिन सामने दिल्ली का 'किला' है. आइए चेन्नई की पिच में खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले और उससे जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

कहां खेला जाएगा CSK और DC का मैच? (CSK vs DC Match Time)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 17वां मुकाबला चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 5 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chepauk, Chennai) में खेला जाएगा. 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 3 बजे के आसपास होगा.आईपीएल 2025 के सभी मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं. यह मुकाबले हिंदी और इंग्लिश के अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कई क्षेत्रीय भाषाओं में देखे जा सकते हैं. डिजिटल स्ट्रीमिंग की बात करें तो जियो हॉटस्टार पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.

LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

चेपॉक स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (CSK vs DC Chepauk Stadium Pitch Report)

चेपॉक के मैदान में दिल्ली का रिकॉर्ड कुछ ठीक नहीं रहा है. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई को सात जबकि दिल्ली को महज दो मैचों में जीत मिली है. ऐसे में दिल्ली के धुरंधर चेपॉक के चक्रव्यूह को तोड़ने की पूरी करेंगे. चेपॉक की पिच को फिरकी गेंदबाजों के लिए जाना जाता है, लेकिन टी-20 में यहां बैटर्स भी रंग जमाते हैं. यहां टॉस बॉस साबित होता है. 87 IPL मैचों की मेजबानी कर चुके इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहा है. पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 50 बार जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को 37 मैचों में विजय हासिल हुई है. यहां पेस भी दिखता है.

CSK vs RCB: धोनी-कोहली के साथ ही इन पर रहेंगी नजरें! Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए मैच से जुड़े सभी आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हेड टू हेड के आंकड़े (CSK vs DC Head To Head)

ओवरऑल रिकॉर्ड की भी बात की जाए, तो दोनों टीम के बीच कुल 30 मैच में CSK की टीम 19 बार दिल्ली को मात दे चुकी है. जबकि दिल्ली ने चेन्नई पर 11 बार ही जीत दर्ज की है. 2020 से हुए 9 मैचों में दिल्ली 7 बार बाजी मार चुकी है. जबकि चेन्नई 2 मैच ही निकाल पायी है. इस IPL में दिल्ली का प्रदर्शन प्रभावित कर रहा है. जबकि CSK को अभी भी लय पर आने का इंतजार है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (CSK vs DC Weather Report)

माैसम की बात करें तो यहां बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. तापमान 30-34 डिग्री के आसपास रहेगा.

KKR vs SRH: कोलकाता vs हैदराबाद के बीच होगा रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मैच किस पर रहेंगी नजरें? (CSK vs DC Key Players)

चेन्नई में CSK vs DC के बीच स्पिनरों जंग भी दिखेगी. चेन्नई की टीम में रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद जैसे दुनिया के टॉप स्पिनर्स शामिल हैं, वहीं दिल्ली के तरकश में भी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विप्रज निगम जैसे तीर हैं. वैसे भी चेपॉक का मैदान स्पिनर्स के लिए स्वर्ग माना जाता है. दिल्ली के उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस को सतर्क रहना होगा.

इस सीजन में अब तक की दो पारियों में फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन अच्छा दिखा है, लेकिन इस मैच में उनको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि बाएं हाथ के स्पिनर नूर ने उन्हें तीन पारियों में तीन बार आउट किया है, जबकि अश्विन भी उन्हें तीन T20 मैच में आउट कर चुके हैं.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आर अश्विन अब IPL में ही खेलते हैं, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं रहा है, अब तक तीन मैचों में तीन विकेट ही उनके नाम रहे हैं. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि चेपॉक के घरेलू मैदान पर वह इस मैच में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि वे डु प्लेसिस के अलावा दिल्ली के 'सरदार' अक्षर को भी तीन पारियों में आउट कर चुके हैं.

अंतिम के ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स और मतीशा पतिराना के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है. क्योंकि ताबड़तोड़ साउथ अफ्रीकी बैटर, इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं. पतिराना ने स्टब्स को चार पारियों में दो बार आउट किया है.

बात CSK के मैच की हो और माही का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जाडेजा इस मैच में कमाल-धमाल कर सकते हैं, क्योंकि दोनों का दिल्ली के डेथ ओवर्स के गेंदबाजों जैसे मोहित शर्मा और टी नटराजन के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं.

LSG और MI की संभावित प्लेइंग XI (CSK vs DC Playing XI)

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11:

रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11:

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close