शिवपुरी: पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए आजादी का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. तो वहीं, अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया.
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त पर शिवराज का ऐलान- सभी को घर और सभी को इलाज की सुविधा देगी सरकार
कार्यक्रम में उपस्थित मध्य प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. पूरे देश में आजादी का पर्व उत्साह से मनाया गया. वहीं, शिवपुरी में भी कई रंगारंग कार्यक्रम हुए. पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी. कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया गया, जिसमें कई पुलिस बल और होमगार्ड सैनिकों ने हिस्सेदारी करते हुए एक ताल परेड की.
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपने-अपने स्कूल की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. देशभक्ति गीतों पर आधारित अपनी-अपनी टीमों को लेकर जन समुदाय को संदेश देने का काम किया. शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तिरंगे के रंग में रंगे लोग नजर आए. बच्चे हाथ में झंडे लिए हुए दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस समारोह में अचानक मंच पर गिरे मध्य प्रदेश के मंत्री, भेजा गया अस्पताल
कार्यक्रम के अंत में अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले सभी क्षेत्र के लोगों को पुरस्कृत किया गया और इस अवसर पर मध्य प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि हमारी एकजुटता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने हिस्सेदारी की और आजादी के जश्न में शामिल होकर भारत मां के जयकारे लगाए. साथ ही स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों पर मौजूद जन समुदाय ने जमकर प्रोत्साहित करते हुए तालियां बजाईं.