Madhya Pradesh News: छतरपुर जिले (Chhatarpur District) से खेल के क्षेत्र में नई-नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रहीं है. हाल ही में छतरपुर जिले की बेटी क्रांति गोंड ने मध्य प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट टीम में अपनी जगह बनाई है, जो प्रदेश के साथ साथ ही इस जिले के लिए बड़ी गौरव की बात है.
क्रांति जिले की है रहने वाली
अपने प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाली क्रांति गोंड जिले के घुवारा की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई (BCCI) 19 से 28 अक्टूबर 2023 तक एक टूर्नामेंट आयोजित कर रही है, जिसमें वे मध्य प्रदेश की टीम में खेलेंगी. इसके साथ ही उन्होंने उच्च प्रदर्शन कर जिले का नाम देशभर में रोशन करने की आशा व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: Kawardha: जनता को रिझाने की कोशिश, चुनाव आचार संहिता से पहले मंत्री अकबर ने किए ताबड़तोड़ लोकार्पण और शिलान्यास
कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने क्रांति को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. साथ ही 10 हजार रूपए का चेक भी भेंट किया है. उन्होंने कहा कि पूरी मेहनत और मन से खेंले, जिला प्रशासन उनको हर संभव मदद करेगी. कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कई सुविधाएं विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मिशन 2028 भी लॉन्च किया गया है, जिसके तहत स्टेडियम को भी खेल विद्याओं के अनुरूप विकसित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.