विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 06, 2023

Pride of MP: छतरपुर की बेटी ने किया नाम रोशन, प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन

अपने प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाली क्रांति गोंड जिले के घुवारा की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई (BCCI) 19 से 28 अक्टूबर 2023 तक एक टूर्नामेंट आयोजित कर रही है जिसमें वोृ मध्य प्रदेश की टीम में खेलेंगी. जिले के खिलाड़ी उच्च प्रदर्शन कर जिले का नाम देशभर में रोशन कर रहे है.

Read Time: 2 min
Pride of MP: छतरपुर की बेटी ने किया नाम रोशन, प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन
महिला क्रिकेट टीम में सलेक्शन के बाद किया जिल के कलेक्टर ने सम्मानित
राज्य के गौरव:

Madhya Pradesh News: छतरपुर जिले (Chhatarpur District) से खेल के क्षेत्र में नई-नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रहीं है. हाल ही में छतरपुर जिले की बेटी क्रांति गोंड ने मध्य प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट टीम में अपनी जगह बनाई है, जो प्रदेश के साथ साथ ही इस जिले के लिए बड़ी गौरव की बात है.

क्रांति जिले की है रहने वाली

अपने प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाली क्रांति गोंड जिले के घुवारा की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई (BCCI) 19 से 28 अक्टूबर 2023 तक एक टूर्नामेंट आयोजित कर रही है, जिसमें वे मध्य प्रदेश की टीम में खेलेंगी. इसके साथ ही उन्होंने उच्च प्रदर्शन कर जिले का नाम देशभर में रोशन करने की आशा व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें: Kawardha: जनता को रिझाने की कोशिश, चुनाव आचार संहिता से पहले मंत्री अकबर ने किए ताबड़तोड़ लोकार्पण और शिलान्यास

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने क्रांति को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. साथ ही 10 हजार रूपए का चेक भी भेंट किया है. उन्होंने कहा कि पूरी मेहनत और मन से खेंले, जिला प्रशासन उनको हर संभव मदद करेगी.  कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कई सुविधाएं विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मिशन 2028 भी लॉन्च किया गया है, जिसके तहत स्टेडियम को भी खेल विद्याओं के अनुरूप विकसित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:MP News: चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, विधायक विपिन वानखेड़े व मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक को एक वर्ष की सजा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close