
Raja Raghuvanshi Family: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद परिवार दर्द से उभरा भी नहीं था, लेकिन अब राजा का परिवार अलग ही मुश्किलों में घिरते नजर आ रहा है. राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी पर मंगलवार दोपहर एक महिला ने आरोप लगाते हुए उनके घर के बाहर हंगामा किया. उसने आरोप लगाते हुए बताया कि सचिन रघुवंशी ने उससे मंदिर में शादी की और उनका डेढ़ साल का एक बच्चा भी है.

महिला जब बच्चे को लेकर रघुवंशियों के घर पहुंची तो सचिन घर से चला गया. महिला ने कहा कि वह चाहती है कि सचिन उसे और बच्चे को अपने परिवार का हिस्सा बनाएं. उसने आगे बताया कई बार कोर्ट का सहारा लिया, लेकिन हर बार अपमान हुआ. शादी के वीडियो और रस्मों के साथ महिला कोर्ट में पेश हुई थी.

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी
23 मई को हुई थी राजा की हत्या हत्या
राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. दस दिन बाद पुलिस ने 30 फीट गहरी खाई से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिस पर धारदार हथियार से किए गए कई घाव थे. पुलिस के मुताबिक, राजा की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी के इशारे पर इंदौर के तीन लोगों ने की थी. जांच से पता चला कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति के साथ संबंध था और उसने महीनों से हत्या की साजिश रची थी.
हत्यारों ने राजा को दर्शनीय स्थलों की सैर के बहाने एक सुदूर स्थान पर बुलाया और फिर दो छुरों से वार कर उसकी हत्या कर दी, जिनमें से एक छुरा बाद में जंगल से बरामद किया गया. सोनम घटनास्थल से भाग गई और बाद में उसने उत्तर प्रदेश में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. सोनम और राज सहित सभी पांच आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें- जहां हुई राजा रघुवंशी की हत्या, मेघालय में वहां परिवार ने किया अनुष्ठान, 2 माह पहले हनीमून पर हुआ था मर्डर