विज्ञापन

राजा रघुवंशी हत्याकांड: क्‍या सोनम को बचा रहीं ये 2 सहेलियां, कौन हैं  दिशा बैरागी व प्रियांशी जैन?

Indore Raja Raghuvanshi Murder Case में आज फिर बड़ी कार्रवाई हुई. पत्नी Sonam Raghuvanshi की दो सहेलियाँ Disha Bairagi और Priyanshi Jain इंदौर कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Shillong Court में पेश हुईं. दिशा का बयान दर्ज हो गया, लेकिन क्रॉस-एग्ज़ामिनेशन समय की कमी से नहीं हो सका, जबकि प्रियांशी का मुख्य बयान भी अधूरा रह गया.

राजा रघुवंशी हत्याकांड: क्‍या सोनम को बचा रहीं ये 2 सहेलियां, कौन हैं  दिशा बैरागी व प्रियांशी जैन?
Indore Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में फिर चली गवाही

Indore Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्‍य प्रदेश के इंदौर में हाई-प्रोफाइल राजा रघुवंशी हत्याकांड में शनिवार को सोनम की दो सहेल‍ियों क गवाही हुई. मेघालय के शिलॉन्ग कोर्ट ने मामले से जुड़ीं दो अहम गवाहों दिशा बैरागी और प्रियांशी जैन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान हेतु तलब किया था. दोनों युवतियां इंदौर की जिला कोर्ट स्थित ई-सेवा केंद्र में पेश हुईं, जहां शिलॉन्ग कोर्ट से वीसी के माध्यम से कार्यवाही संचालित की गई.

दिशा बैरागी का बयान दर्ज

कार्यवाही की शुरुआत दिशा बैरागी के बयान से हुई. दिशा ने अदालत को सोनम रघुवंशी के निजी संबंधों और पारिवारिक परिस्थितियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य बताए. हालांकि अदालत का निर्धारित समय समाप्त होने के कारण दिशा का क्रॉस-एग्ज़ामिनेशन अधूरा रह गया. कोर्ट ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अगली तारीख पर दिशा को दोबारा जोड़ा जा सकता है.

प्रियांशी जैन की गवाही अधूरी

दूसरी गवाह प्रियांशी जैन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुईं, लेकिन समय की कमी के कारण उनका मुख्य बयान दर्ज ही नहीं हो पाया. अदालत ने आवश्यकता होने पर आगे की कार्यवाही में उन्हें भी पुनः बुलाए जाने की बात कही.

राजा के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

मीड‍िया की खबरों के अनुसार गवाही के बाद मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने एक बयान जारी कर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि “डिफेंस द्वारा गवाहों के बयान में बदलाव कराए गए हैं और दोनों युवतियाँ, जो पहले गोविंद के ऑफिस में काम करती थीं, संभवतः इस पूरे मामले में शामिल भी हो सकती हैं.”  विपिन का मानना है कि आज की गवाही में दोनों युवतियाँ सोनम को बचाने की कोशिश करती दिखीं.

‘चेहरे पर पछतावे का भाव नहीं था…'

कुछ दिन पहले कोर्ट में विपिन का बयान दर्ज किया गया था. उस दौरान सोनम को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. विपिन ने अदालत में सोनम की पहचान की और कहा कि जब सोनम स्क्रीन पर दिखाई दी, तो उसके चेहरे पर न तो तनाव दिखा, न ही किसी तरह का पछतावा.

राजा रघुवंशी हत्याकांड का बैकग्राउंड

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मई 2025 में शादी के बाद पत्‍नी सोनम के साथ हनीमून पर मेघालय गए थे. राजा 23 मई 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. उनका क्षत-विक्षत शव 2 जून 2025 को मेघालय के चेरापूंजी की गहरी खाई में मिला. जांच में सामने आया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी. पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह, और कई अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. अब शिलॉन्ग कोर्ट गवाहों के क्रमवार बयान दर्ज कर रहा है. अगली तारीख पर दिशा बैरागी का क्रॉस-एग्ज़ामिनेशन और प्रियांशी जैन का मुख्य बयान होने की संभावना है. इन दोनों गवाहियों से यह उम्मीद है कि मामले की जांच को नई दिशा मिल सकती है. 

Read Also: Madhya Pradesh Weather: मध्‍य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी, पारा 3°C तक गिरा? जानें Cold Wave की असली वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close