
MP News: मध्य प्रदेश के मंडला (Mandla) जिले के महाराजपुर थाना प्रभारी जयसिंह यादव पर एक दंपती को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. पीड़ित महिला ने जनसुनवाई ओर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल, मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव का है, जहां बीते महीने एक शव मिली थी. पुलिस को हत्या की आशंका है और पुलिस इसी एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस को शक है कि गांव के ही निवासी आशीष मामले में शामिल है. लिहाजा, पुलिस आशीष से मामले पर पड़ताल कर रही है.

एसपी के पास महिला ने दर्ज कराई शिकायत
थर्ड डिग्री का लगाया आरोप
आशीष और उसकी पत्नी सीता बरमैया का आरोप है कि महाराजपुर थाना प्रभारी द्वारा उन पर मामले की जांच करने के लिए थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्हें कभी भी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम बुलाकर मारपीट की जाती है. आशीष पुलिस की पिटाई से अस्पताल में भर्ती है और उसकी पत्नी न्याय की गुहार कर रही है. इतना ही नहीं, आशीष को पुलिस ने करेंट भी लगाया है. दंपति का कहना है कि वे शव के संबंध में कुछ भी नहीं जानते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें आरोपी बनाना चाहती है.
ये भी पढ़ें :- ये क्या खेल है? रोजगार के लिए 63 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन, सरकार बोली-26 लाख ही हैं बेरोजगार
एसडीओपी को एसपी ने दिए आदेश
पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित से कोरे कागज में दस्तखत भी लिए है. पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है. एसडीओपी को आदेशित किया गया है, जो मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- कोई साइकिल से, तो कोई पैदल पहुंचा कलेक्ट्रेट, पूरे Rewa संभाग में अफसरों ने कार का किया त्याग, जानें क्यों?