विज्ञापन

कांग्रेस विधायक तनख्वाह कटवाने को तैयार ! कहा- MP का विकास न रुके, सत्र के चौथे दिन क्या हुआ ?

MP Vidhan Sabha News Today : कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगनी का कहना रहा कि जगह-जगह पाइपलाइन टूटी पड़ी है. घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. ठेकेदारों को राशि का भुगतान करने के लिए सरपंचों पर दबाव डाला जा रहा है.

कांग्रेस विधायक तनख्वाह कटवाने को तैयार ! कहा- MP का विकास न रुके, सत्र के चौथे दिन क्या हुआ ?
कांग्रेस विधायक तनख्वाह कटवाने को तैयार ! कहा- MP का विकास न रुके, सत्र के चौथे दिन क्या हुआ ?

MP Vidhan Sabha Winter Session : मध्य प्रदेश विधान सभा (MP Vidhan Sabha) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के चौथे दिन गुरुवार को विधानसभा में अनोखा विरोध प्रदर्शन (Protest) देखने को मिला. विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक दल ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रस्ताव रखा कि कांग्रेस विधायकों की सैलरी विकास कार्यों में लगाई जाए. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पटल पर प्रस्ताव रखते हुए BJP सरकार पर जुबानी हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष बोले कि कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बावजूद भी सरकार कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव कर रही है. उनका कहना था कि विधायकों के पास जनता के लिए विकास कार्य करने के लिए पैसे नहीं हैं. ट्रांसफार्मर और सड़कों के काम भी नहीं हो पा रहे हैं. सिंघार ने मुख्यमंत्री से कई बार शिकायत की लेकिन समस्या का हल नहीं निकला.... इसलिए हम मांग करते हैं कि कांग्रेस विधायकों को वेतन देने की बजाय उन पैसों को विकास कार्यों में खर्च कर दिया जाए.

मालूम हो कि राज्य के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायक हर रोज विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं. सत्र के चौथे दिन गुरुवार को जल जीवन मिशन में हुए घोटाले का आरोप लगाते हुए नल की टोटी और पाइप लेकर पहुंचे. इससे पहले कांग्रेस विधायक हाथ में कटोरा लेकर, कभी केतली लेकर तो कभी गले में शराब की माला लेकर प्रदर्शन करते नजर आए.

सत्र पहले दिन क्या-क्या हुआ?

सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों का तेवर देखने को मिला था. विधानसभा से कांग्रेस नेताओं ने खाद के मुद्दे को लेकर वॉकआउट कर दिया था. वहीं, कई विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए थे. जिसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 17 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई थी. सदन के अंदर हंगामा करने के बाद कांग्रेस ने सरकार को बाहर भी घेरा. दूसरी तरफ, सदन के अंदर सरकार के लिए असहज स्थिति तब खड़ी हो गई थी, जब सत्तापक्ष के वरिष्ठ विधायक ने अपनी ही सरकार को घेर लिया. बाद में संबंधित मंत्री के साथ विधायक की बैठक विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में हुई, तब जाकर मामला सुलझने का दावा किया गया. विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर हंगामा करते हुए वॉकआउट कर दिया था.

ये भी पढ़ें : 

अपने ही मंत्री पर फट पड़े BJP विधायक, पूछा- अफसरों की बात मानेंगे या हमारी? अपमानित तो न करें

दूसरे दिन कटोरा लेकर पहुंचे

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे से भरा रहा था. विपक्षी कांग्रेस के विधायक हाथ में कटोरा और तख्तियां लेकर सदन में पहुंच गए थे. ये विरोध बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ते कर्ज को लेकर किया गया. विपक्ष ने मुद्दा उठाया कि प्रदेश की माली हालत खराब होती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि BJP सरकार लगातार कर्ज ले रही है, जिससे प्रदेश कर्ज के दलदल में फंसता जा रहा है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि ये सरकार कर्ज लेकर घी पीने वाली सरकार बन गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सरकार 10,000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट लेकर आई थी. वहीं, कांग्रेस विधायक कटोरा लेकर सदन में पहुंचे और गांधी प्रतिमा के सामने जोरदार नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें : 

सदन में कटोरा लेकर घुसे विधायक, वजह पूछने पर सरकार को घेरा, कहा- कर्ज लेकर घी पी रहे ये

तीसरे दिन शराब की माला

मध्य प्रदेश विधान सभा के सत्र (Winter Session) के तीसरे दिन बुधवार को विधानसभा में अनोखा विरोध प्रदर्शन (Protest) देखने को मिला था. सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कलेश्वर डोडियार महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठ गए. वहीं, तराना से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) महेश परमार गले में शराब की बोतलों की माला पहनकर पहुंचे. श्योपुर विधायक बाबू सिंह जंडेल भी गले में शराब की बोतलों की माला पहनकर पहुंचे. इन्होंने मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) पर शराब घोटाले (Liquor Scam) के आरोप लगाए. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार केतली लेकर विधानसभा पहुंचे. वहीं, धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर बाइक से आए थे.

ये भी पढ़ें : 

MP Vidhan Sabha : सदन में शराब की माला... कांग्रेस MLA ने जताया अनोखा विरोध, क्या कुछ कहा ? 

चौथे दिन नल-टोंटी लेकर आए

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया. विरोध के तौर पर विधायक हाथ में नल की टोंटी और पाइप लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे. राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को चौथा दिन था और कांग्रेस के अनोखे प्रदर्शन का सिलसिला भी जारी रहा. जल जीवन मिशन में गड़बड़ी होने और घर तक पानी न पहुंचने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया. विधायकों के हाथ में नल की टोटी और पाइप थे. वे जल जीवन मिशन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा रहे थे.

इसे लेकर कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगनी का कहना रहा कि जगह-जगह पाइपलाइन टूटी पड़ी है. घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. ठेकेदारों को राशि का भुगतान करने के लिए सरपंचों पर दबाव डाला जा रहा है. उन्हें काम पूरा होने का प्रमाणीकरण देने को मजबूर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : 

नल की टोटी और पाइप लेकर 'सदन' तक पहुंचे कांग्रेस MLA, अनोखे प्रदर्शन में लगाए ये आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close