
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे से भरा रहा. विपक्षी कांग्रेस के विधायक हाथ में कटोरा और तख्तियां लेकर सदन में पहुंचे. ये विरोध बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ते कर्ज को लेकर किया गया. विपक्ष ने मुद्दा उठाया कि प्रदेश की माली हालत खराब होती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि BJP सरकार लगातार कर्ज ले रही है जिससे प्रदेश कर्ज के दलदल में फंसता जा रहा है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "ये सरकार कर्ज लेकर घी पीने वाली सरकार बन गई है."
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सरकार 10,000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट लेकर आई. वहीं, कांग्रेस विधायक कटोरा लेकर सदन में पहुंच गए और गांधी प्रतिमा के सामने जोरदार नारेबाजी की.
क्या बोले BJP विधायक ?
BJP विधायक महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने 3% से ज्यादा का लोन नहीं लिया. अगर 3% या उससे कम लोन लिया जाता है तो राज्य को विकसित माना जाता है. कांग्रेस लोन की बात कर रही है जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75,000 करोड़ रुपये की सौगात दी है. पहले जो 500 रुपये की नोट नहीं तोड़ पाते थे, आज गड्डियां तोड़ रहे हैं.
कटोरा लेकर किया प्रदर्शन

सदन में ज़ोरदार हंगामा
सदन के अंदर कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि BJP सरकार हर व्यक्ति को कर्जदार बना रही है और प्रदेश को बर्बाद कर रही है. उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक सचिन यादव और कई अन्य विधायक भी इस विरोध में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें :
साय कैबिनेट की बैठक में किसानों को बड़ा तोहफा ! पुलिस भर्ती में युवाओं को मिली छूट
दिनभर हंगामे की उम्मीद
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पूरे दिन सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामा होने के आसार है. आज दिनभर सदन की कार्रवाई में हंगामा हो हल्ला सरकार के कर्ज लेने के विषय पर देखने को मिल सकता है.
मध्यप्रदेश पर कर्ज का बोझ
31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में मध्यप्रदेश पर 3,75,578 करोड़ रुपये का कर्ज था. इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने 44,000 करोड़ रुपये का नया कर्ज लिया, जिससे कुल कर्ज बढ़कर 3,95,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
ये भी पढ़ें :
संसद भवन में PM मोदी और CM यादव की खास मुलाकात, जानें किन बातों पर हुई चर्चा ?