Lok Sabha Election Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 में आज 19 अप्रैल को पहले चरण के वोट डाले गए. इस दौरान मध्य प्रदेश की 6 और छत्तीसगढ़ की 1 लोकसभा सभा सीट पर वोटिंग देखने को मिली है. इन सभी सीटों पर सुबह से ही वोटर्स में मतदान को लेकर अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला. एमपी में मध्य प्रदेश की शहडोल लोकसभा सीट पर नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथ पर तो सुबह 10 बजने से पहले ही 100% वोटिंग दर्ज की ली गई थी, इस बूथ पर कुल 80 मतदाता हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट बस्तर लोकसभा पर पहले चरण में वोटिंग हुई है. यहां शाम पांच बजे तक मतदान होना था. इस सीट पर मतदान के दौरान बीजापुर के मतदान केंद्र से लगभग 500 मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया था, जिसमें सीआरपीएफ (CRPF) कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार शहीद हो गए, वहीं असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हो गए हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि किस सीट पर किनते प्रतिशत वोटिंग हुई है.
पहले बात छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट की (Bastar Lok Sabha constituency)
बस्तर से कांग्रेस ने जहां कवासी लखमा पर भरोसा जताया है तो BJP ने महेश कश्यप पर विश्वास दिखाया है. बस्तर लोकसभा सीट में कुल 14,72,207 मतदाता हैं. जिनमें 7,00,476 पुरुष, 7,71,679 महिला और 52 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
अब बात मध्य प्रदेश की 6 सीटों की
मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 1,13,09,636 मतदाता थे जिसमें 57,20,780 पुरुष व 55,88,669 महिला और 187 थर्ड जेंडर मतदाता थे. पहले चरण के लिए 13 हजार 588 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मध्य प्रदेश में लगभग 67.07% वोट डाले गए जबकि अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं. मध्य प्रदेश में बालाघाट में 73.18%, छिंदवाड़ा में 79.18%, जबलपुर में 60.52%, मंडला में 72.49%, शहडोल में 63.44% और सीधी में 55.19% मतदान देखने को मिला. आखिरी टर्न आउट फार्म 17 के आने के बाद पता चलेगा.
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र (Chhindwara Lok Sabha constituency)
मध्य प्रदेश 29 लोकसभा सीटों में से ये एकमात्र ऐसी सीट है जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपना परचम लहरा सकी थी. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ एक बार फिर यहां से चुनावी रण में हैं. वहीं भारतीय नता पार्टी BJP ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में कुल 16,32,190 मतदाता हैं. जिनमें 8,24,449 पुरुष व 8,07,726 महिला और 15 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
मंडला लोकसभा क्षेत्र (Mandla Lok Sabha constituency)
विधानसभा चुनाव हारने वाले फग्गन सिंह कुलस्ते को BJP ने यहां अपना उम्मीदवार बनाकर फिर से मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने अपने पूर्व मंत्री और युवा नेता ओमकार सिंह मरकाम को टिकट दिया है. कांग्रेस और बीजेपी के अलावा यहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महेश कुमार वट्टी हैं. मंडला लोकसभा सीट में कुल 21,01,811 मतदाता हैं. जिनमें 10,50,243 पुरुष व 10,51,542 महिला और 26 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र (Balaghat Lok Sabha constituency)
यहां BJP की भारती पारधी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक अशोक सरस्वार के पुत्र सम्राट सिंह चुनावी रण में हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) से कंकर मुंजारे हैं. बालाघाट लोकसभा सीट में कुल 18,73,653 मतदाता हैं. जिनमें 9,30,208 पुरुष व 9,43,429 महिला और 16 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
जबलपुर लोकसभा क्षेत्र (Jabalpur Lok Sabha Constituency)
यहां से आशीष दुबे बीजेपी की तरफ तो दिनेश यादव कांग्रेस की ओर से हुंकार भर रहे हैं. जबलपुर लोकसभा सीट में कुल 18,96,346 मतदाता हैं. जिनमें 9,63,065 पुरुष व 9,33,186 महिला और 95 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
शहडोल लोकसभा क्षेत्र (Shahdol Lok Sabha Constituency)
भारतीय जनता पार्टी ने राजघराने की हिमाद्री सिंह को तो कांग्रेस ने फुंदेलाल मॉर्को पर दांव लगाया हैं. शहडोल लोकसभा सीट में कुल 17,77,185 मतदाता हैं. जिनमें 9,01,220 पुरुष व 8,75,944 महिला और 21 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
सीधी लोकसभा क्षेत्र (Sidhi Lok Sabha Constituency)
भारतीय जनता पार्टी ने यहां भी नए चेहरे पर दांव लगाते हुए डॉ राजेश मिश्रा को उतारा है तो वहीं कांग्रेस अपने पूर्व मंत्री और ओबीसी चेहरे कमलेश्वर पटेल पर विश्वास जताया है. सीधी लोकसभा सीट में कुल 20,28,451 मतदाता हैं. जिनमें 10,51,595 पुरुष व 9,76,842 महिला और 14 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
सीधी में 6 बजे तक 51.56% वोटिंग के आंकड़े आएं हैं. अंतिम डाटा आना बाकी है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस लोकसभा सीट में कुल 69.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यहां पर लगभग 55.19% वोट पड़े हैं.
यह भी पढ़ें :
** NDTV Ground Report : बस्तर के कोंगरा गांव की चुनावी कहानी, सुनिए 'न्यूटन' के कलाकारों की जुबानी