विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2024

Weather: MP में आज भारी बारिश, IMD का अलर्ट; जानें बिजली गिरे तो कैसे करें खुद का बचाव?

Rain Alert in Madhya Pradesh: इंदौर, छिंदवाड़ा, सागर, देवास, खरगोन, डिंडोरी, बालाघाट, खंडवा, हरदा, झाबुआ, बड़वानी, सीहोर, रायसेन, बातूल,  सिवनी, मंडला, अनूपपुर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, पांढुर्णा में भारी बारिश की आंशका है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं.

Weather:  MP में आज भारी बारिश, IMD का अलर्ट; जानें बिजली गिरे तो कैसे करें खुद का बचाव?

मानसून की दस्तक (Monsoon 2024 in MP) के बाद से ही मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश (Rain in Madhya Pradesh) हो रही है. बीते दिन यानी शनिवार को जबलपुर, नौगांव और खरगोन में आधा इंच से अधिक बारिश हुई, जबकि  राजधानी भोपाल, धार, खजुराहो, सागर, सतना, सिवनी, मलाजखंड,  विदिशा में भी झमाझम वर्षा हुई. वहीं रविवार, 14 जुलाई को इंदौर-छिंदवाड़ा समेत मध्य प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश के आसार हैं. 

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

इधर, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भोपाल, जबलपुर समेत 5 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के भी आसार है. ऐसे में लोगों को आकाशीय बिजली से सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही इससे कैसे बचें इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. 

आज मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश 

इंदौर, छिंदवाड़ा, सागर, डिंडोरी, बालाघाट, देवास, खरगोन, खंडवा, हरदा, झाबुआ, बड़वानी, सीहोर, रायसेन, बातूल,  सिवनी, मंडला, अनूपपुर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, पांढुर्णा में भारी बारिश की आंशका है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इधर, राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

स वजह से मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश 

मौसम विज्ञान के मुताबिक, ट्रफ लाइन गंगानगर, उत्तर प्रदेश, बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. वहीं मध्य प्रदेश में अलग-अलग तीन वेदर सिस्टम एक्टिव भी है. इसके साथ ही पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका मौजूद है. इसके अलावा गुजरात के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है. जिसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. 

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. ऐसे में यहां जानते हैं कि आसमान से बिजली गिरे तो क्या करें? कैसे खूद की बचाव करें.

1. अगर आसमान से बिजली गिरे तो सबसे पहले पेड़, बिजली, टेलीफोन के खंभे या पानी से दूर हो जाएं.

2. उसके बाद जमीन पर अपने पैरों को एक साथ जोड़कर नीचे बैठ जाएंं.

3. अपने सिर को नीचे झुका लें और अपनी छाती से चिपका लें.

4. घुटनों पर रख बैठकर दोनों हाथों से अपने कान बंद कर लें.

5. बैठते वक्त एड़ियां मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़े: रेवती रेंज में पौधारोपण शुरू: महिलाओं ने बजाए शंख, विजयवर्गीय ने की पूजा-अर्चना... इंदौर में आज रोपे जाएंगे 11 लाख पौधे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close