
MP Weather Forecast Today: मध्य प्रदेश में एक बार मौसम बदलने वाला है. एमपी के कुल 23 जिलों में आज जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक आज मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिससे 23 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर में हल्की बारिश होगी.
ये भी पढ़ें-लापता अर्चना तिवारी का पुलिस को 'चकरघिन्नी' बनाने का था प्लान, SP राहुल लोढ़ा ने बताई पूरी कहानी
भारी बारिश के लिए मौसम के अलग-अलग सिस्टम का असर
मौसम विभाग ने गुरुवार यानी आज प्रदेश के कई जिलों में हैवी रेल का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने भारी बारिश के लिए मौसम के अलग-अलग सिस्टम का असर बताया है. जारी अलर्ट के मुताबिक आज प्रदेश के 23 जिलों बारिश के स्ट्रांग संकेत मिले हैं, क्योंकि रेल फॉल का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में है जोरदार बारिश के पूर्वानुमान
जारी पूर्वानुमान के मुताबिक छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा में भारी बारिश की संभावना हैं. इसके अलावा रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, हिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी है.
ये भी पढ़ें-Damaged Soyabean Crop: जांच में कीटनाशकों में मिले घटिया रसायन, 3 जिलों के डिफाल्टर कंपनियों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR
आज एमपी में एक्टिव हुआ है भारी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मौसम विभाग का कहना है कि 21 अगस्त को मध्य प्रदेश में भारी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिससे बारिश की संभावना बढ़ी है. मौसम विभाग ने 21 अगस्त को प्रदेश के कुल 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी भोपाल समेत 4 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जब प्रशासन को लोगों के रेस्क्यू के लिए बुलानी पड़ी थी सेना
गौरतलब है पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश से प्रदेश में नदी-नाले उफान पर आ गए थे, जिससे जन-जीवन को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा था. बारिश की वजह से लोग जगह-जगह फंस गए थे, जिससे प्रशासन को लोगों के रेस्क्यू के लिए सेना की मदद तक लेनी पड़ी थी.