Madhya Pradesh Weather update: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे पूरा राज्य का मौसम सुहाना हो गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली है. साथ ही तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा है. दरअसल, इन दिनों मध्य प्रदेश में बारिश के दो सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते पूरे एमपी में बादल बरस रहे हैं. शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 23 जिलों में बारिश दर्ज की गई.
आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम?, कहां कहां होगी बारिश
शनिवार, 6 जुलाई को भी मौसम का मिजाज बना रहेगा. इसके लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश होने की आंशका है, जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रही बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में दो ट्रफ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) की एक्टिविटी देखने को मिल रही है, जिसके चलते पूरे मध्य प्रदेश में आंधी- गरज चमक के साथ बारिश का दौर जारी है. हालांकि 7 जुलाई को एक बार फिर सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा, जिसके चलते 8 जुलाई से भारी बारिश का आसार है.
शुक्रवार को इन जिलों में हुई बारिश
बीते शुक्रवार को भोपाल, छिंदवाड़ा, सतना, टीकमगढ़, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, सागर, उमरिया, मलाजखंड, बैतूल, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, गुना, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, पचमढ़ी, रायसेन, शिवपुरी में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई.
ये भी पढ़े: सूरत से कपड़े तो दिल्ली-जापान से मंगाए गए मोती... 2 लाख की पोशाक पहन रथयात्रा पर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ
20 डिग्री के करीब पहुंचा हिल स्टेशन पचमढ़ी का तापमान
हिल स्टेशन पचमढ़ी मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा धार में 27.9 डिग्री सेल्सियस, रायसेन में 28.0 डिग्री सेल्सियस, मलाजखंड में 28.5 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
सीधी सबसे गर्म शहर
अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो मध्य प्रदेश का सबसे गर्म शहर सीधी रहा. यहां का तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रीवा में 34.2 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 33.8 डिग्री सेल्सियस, सतना में पारा 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जबलपुर, उज्जैन, खरगोन और नौगांव का तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उमरिया में 31.9 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ और मंडला में 31.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े: 'चिंता मत करो...' MP में बंद होंगे मदरसे? सीएम मोहन यादव ने दिए बड़े संकेत