Madhya Pradesh Chhattisgarh Today Weather: मध्य प्रदेश (MP Weather) में बीते कुछ दिनों से बारिश (Rains in Madhya Pradesh) का दौर लगातार जारी है. मंगलवार को रीवा, सागर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर व चंबल संभाग के कई स्थानों में बारिश हुई. वहीं इंदौर संभाग के जिलों में भी बारिश हुई. जबकि अन्य स्थानों का मौसम शुष्क रहा.
Realised maximum temperature over Chhattisgarh Region on date 14.05.2024. छत्तीसगढ़ क्षेत्र में दिनांक 14.05.2024 को दर्ज़ किया गया अधिकतम तापमान #WeatherReport #imdraipur #mausamvibhag #maxiumtemperatur pic.twitter.com/73sTF9Qc6T
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) May 14, 2024
एमपी के इन जिलों में ऐसा रहा तापमान
मध्य प्रदेश में एक ओर तेज बारिश देखने को मिल रही है, को दूसरी ओर भीषण गर्मी भी देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश में कल दतिया, छतरपुर, निवाड़ी, नरसिंहपुर और ग्वालियर जिलों भीषण गर्मी रही. यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. दतिया में सर्वाधिक 43.2 डिग्री तामपान रहा, जबकि छतरपुर में 43, निवाड़ी में 42.5, नरसिंहपुर में 42.2 और ग्वालियर में 42 डिग्री सेल्सियस रहा.
Daily Weather Report 14.05.2024 pic.twitter.com/2SoUYDYtKs
— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) May 14, 2024
17 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना
वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक और बारिश होने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा और नर्मदापुरम संभागों के जिलों के साथ गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और पांढुर्णा जिले में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, अनूपपुर, छतरपुर और टीकमगढ़ के लिए हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार 17 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - MP कई जिलों में मौसम ने बदली करवट ! शिवपुरी में झमाझम बारिश तो रामपुर में गिरे ओले