विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2025

गर्मी में बढ़ा जल संकट, जंगल के जानवरों के लिए नहीं कोई व्यवस्था

Barwani : ट्रस्ट की तरफ से भेजे गए पानी का इस्तेमाल आसपास के गांवों के लोग भी करने लगते हैं. इससे जानवरों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता. पानी की तलाश में जंगली जानवर अब गांवों और शहरों की ओर बढ़ रहे हैं.

गर्मी में बढ़ा जल संकट, जंगल के जानवरों के लिए नहीं कोई व्यवस्था
गर्मी में बढ़ा जल संकट, जंगल के जानवरों के लिए नहीं कोई व्यवस्था

बड़वानी में गर्मी की शुरुआत होते ही जल संकट गहरा गया है. शहरों और गांवों में ट्यूबवेल और अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं.... लेकिन जंगली जानवरों के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं है. जंगलों में प्राकृतिक जल स्रोत सूखने लगे हैं, जिससे प्यासे जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ आने लगे हैं. इससे मवेशियों पर हमले भी हो रहे हैं. आपको बता दें कि बड़वानी से करीब 7 किलोमीटर दूर 52 गजा सिद्ध क्षेत्र के जंगलों में गर्मियों में पानी की भारी कमी हो जाती है. ये इलाका सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा है. बारिश के बाद यहां के नदी-नाले और छोटे पोखर पानी से भर जाते हैं, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है... ये सभी स्रोत सूखने लगते हैं.

यहां बंदर, अजगर, नीलगाय, तेंदुआ, मोर और कई अन्य वन्यजीव रहते हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से इनके लिए पीने के पानी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई.

ट्रस्ट अपने स्तर पर कर रहा प्रयास

52 गजा ट्रस्ट प्रबंधक इंद्रजीत सिंह मंडलोई ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से कुछ जगहों पर होज (पानी के छोटे कुंड) बनाए गए हैं. लेकिन पहाड़ी इलाका होने के कारण वहां तक पानी पहुंचाना चुनौती भरा है. गर्मी में पानी की किल्लत ज्यादा हो जाती है, इसलिए बड़वानी से टैंकर बुलवाकर जलापूर्ति की जाती है. 

ये भी पढ़ें : 

• बदलते मौसम के मिजाज से किसानों की बढ़ी चिंता, बारिश से गेहूं का दाना पड़ सकता है काला

• MP के कई हिस्सों में बारिश, फसलों को बचाने किसानों की बढ़ी चिंता, जानें कैसा रहेगा मौसम ?

जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर आने लगे

ट्रस्ट की तरफ से भेजे गए पानी का इस्तेमाल आसपास के गांवों के लोग भी करने लगते हैं. इससे जानवरों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता. पानी की तलाश में जंगली जानवर अब गांवों और शहरों की ओर बढ़ रहे हैं. कई बार ये मवेशियों पर हमला कर देते हैं. अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है. वन्यजीवों के लिए जल संकट बड़ा खतरा बन सकता है.

ये भी पढ़ें : 

• बारिश और ओले ने मचाई तबाही, बदलते मौसम से किसानों का हुआ बुरा हाल

• ठंड के बीच MP में होगी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट, यहां जानें अपने जिले के मौसम का हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close