विज्ञापन

अचानक विदिशा पहुंच गए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, फसल खराब की शिकायत पर खुद किया खेतों का निरीक्षण

Shivraj Singh in Farms: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अचानक विदिशा पहुंचे. किसानों की फसल खराब होने की शिकायतों पर मंत्री ने गांव जाकर निरीक्षण किया और किसानों से सीधे संवाद किया.

अचानक विदिशा पहुंच गए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, फसल खराब की शिकायत पर खुद किया खेतों का निरीक्षण
विदिशा में खुद किसानों की शिकायत पर खेत में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh on Farmer Complain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) के छीरखेड़ा गांव में रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) अचानक ही पहुंच गए. यहां किसानों ने उन्हें बताया कि खरपतवार नाशक दवा के कारण उनकी सोयाबीन की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. इसपर मंत्री ने खेतों में खुद जाकर हालात देखे और पाया कि फसल की जगह खेतों में खरपतवार उग आया है. इस पर उन्होंने साफ कहा कि जांच उच्च स्तरीय वैज्ञानिक दल से कराई जाएगी और अगर नाशक दवा में खामी पाई जाती है, तो कंपनी पर सख्त कार्रवाई होगी.

उच्च स्तरीय वैज्ञानिक दल से कराई जाएगी जांच - शिवराज सिंह

शिवराज सिंह ने कहा, 'मुझे शिकायत मिली थी कि खरपतवार नाशक दवा के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. मैंने तय किया कि मैं खुद गांव जाकर स्थिति देखूं. जांच उच्च स्तरीय वैज्ञानिक दल से कराई जाएगी और यदि दवा में कमी निकली, तो कंपनी पर कड़ी कार्रवाई होगी. किसान हमारे देश के अन्नदाता हैं. उनकी फसल ही उनका जीवन है.'

ये भी पढ़ें :- निर्माणाधीन पुलिया एक ही बारिश में हुई क्षतिग्रस्त, बह गई किसानों की फसल और चारा

पूरे भारत में चलेगा बड़ा अभियान

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि देशभर में एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत घटिया कीटनाशक और खरपतवार नाशक बनाने वाली कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. किसानों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- Raigarh News: बिना सूचना के आंगनबाड़ी भवन पर चला बुलडोजर, लोगों ने कहा - गुंडागर्दी की हदें पार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close