
Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सुबह नगरीय क्षेत्र सीहोर में रिमझिम बारिश भी हुई. आसमान में सुबह से ही काले घने बादल छाए रहे, जिस कारण लगभग 8 बजे तक धूप नहीं निकली. बदलते मौसम (Sehore Weather) ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. जिले में अभी रवि की फसलों के कटने का सिलसिला जारी है. खास तौर से गेहूं फसल की कटाई किसान कर रहे हैं तो कई स्थानों पर गेहूं कटकर खेतों में पड़ा है.
किसानों का कहना है कि अगर बारिश या ओलावृष्टि होती है तो गेहूं का दाना काला पड़ सकता है और उसकी क्वालिटी में कमी आ जाएगी. इससे कृषि उपज मंडियों में गेहूं के कम दाम मिलेंगे. इस वजह से किसानों का काफी नुकसान हो सकता है.
हालांकि कि बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
पूर्वानुमान के अनुसार ही मौसम का मिजाज
जानकारी के अनुसार, जैसा मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान जताया था, मौसम का मिजाज बिल्कुल वैसा ही नजर आ रहा है. सुबह से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. हवाओं की गति भी सामान्य से अधिक होकर लगभग 11 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई है.
हल्की बारिश होने की संभावना
शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी डॉ एसएस तोमर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादलों की डेंसिटी लगातार बढ़ रही है. इस कारण आगामी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है. मौसम के पूर्व अनुमान में भी यही संकेत मिले थे कि कुछ दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- MP Gehu Kharidi 2025: गेहूं खरीदी में महिलाओं की भी भागीदारी, ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार