
MP Weather News in Hindi : मध्य प्रदेश के कई हिस्से में मौसम का मिज़ाज़ बदलता दिखाई दे रहा है. कई गांवों में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. इस बदलते मौसम से कई जगहों पर किसानों की दलहन की फसलें प्रभावित हुई है. ऐसा ही हाल प्रदेश के कटनी जिले का है... जहां बारिश और ओले गिरने से किसानों की फसलें बुरी तरह खराब हो गई हैं. यह नुकसान ढीमरखेड़ा, उमरियापान और बड़वारा क्षेत्र में ज्यादा हुआ है. खेतों में खड़ी गेहूं, चना और सरसों की फसलें खराब हो गई हैं. इसके अलावा, आम के पेड़ों पर जो बौर आया था, वह भी गिर गया है. इससे किसान बहुत दुखी हैं.
बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही
कल रात अचानक तेज बारिश हुई और ओले भी गिरे. इसका असर खेतों में साफ दिखाई दे रहा है. उमरियापान से एक वीडियो सामने आया है जिसमें ओलों की मार देखी जा सकती है. इससे साफ पता चलता है कि फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है.
किसानों ने बताई अपनी परेशानी
मड़ई गांव में NDTV के संवाददाता राम बिहारी गुप्ता ने किसानों से बात की. बातचीत में किसान मोनू पटेल ने कहा कि हमने चना की खेती की थी. लेकिन रात की बारिश से चना की फसल खराब हो गई. वहीं, युवा किसान रोहित ने बताया कि मैंने तीन एकड़ में गेहूं बोया था. गेहूं में दाना ठीक से नहीं पड़ा था और अब बारिश से फसल गिर गई है और खराब हो गई. इससे मुझे बहुत नुकसान हुआ है.
• बदलते मौसम के मिजाज से किसानों की बढ़ी चिंता, बारिश से गेहूं का दाना पड़ सकता है काला
• MP के कई हिस्सों में बारिश, फसलों को बचाने किसानों की बढ़ी चिंता, जानें कैसा रहेगा मौसम ?
बारिश और ओलावृष्टि से हुए इस नुकसान के बाद किसानों को अब सरकार से मदद की दरकार है. सभी किसान कह रहे हैं की पल भर में उनकी मेहनत पर पानी फिर गया ऐसे में उन्हें सरकार से कुछ मुआवजा मिलना चाहिए. अगर जल्द सहायता नहीं मिली तो उनके लिए जीवन चलाना मुश्किल हो जाएगा.
• 14 दिनों में 32 मौतें, ग्वालियर में सीवियर कोल्ड डे, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
• ठंड के बीच MP में होगी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट, यहां जानें अपने जिले के मौसम का हाल