विज्ञापन

MP के कई हिस्सों में बारिश, फसलों को बचाने किसानों की बढ़ी चिंता, जानें कैसा रहेगा मौसम ?

MP Weather New: मध्य प्रदेश में रविवार की रात से ही मौसम बदल गया है. यहां कई जगह बूंदाबांदी हो रही है. किसानों की चिंता बढ़ गई है. आइए जानते हैं अगले दो दिनों तक प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा? 

MP के कई हिस्सों में बारिश, फसलों को बचाने किसानों की बढ़ी चिंता, जानें कैसा रहेगा मौसम ?

Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम बदल गया है. शनिवार की रात से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. बिना मौसम बरसात होने से अब किसानों की चिंता बढ़ गई है. अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. 

किसान हो रहे चिंतित

प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले लिया है. शनिवार की रात से ही बूंदाबांदी हो रही है. देवास में रविवार सुबह 5:00 से हो रही बूंदाबांदी मौसम में बदलाव किसान के चेहरे पर चिंता की लकीर है.  किसानों की गेहूं और चने की फसल कट कर खेत में पड़ी है. आज रविवार की सुबह 5:00 से हो रही बूंदाबांदी किसान परेशान अन्नदाता का कहना है कि बूंदाबांदी से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. जो फसल खेत में कटी हुई पड़ी है और जो खेत में तैयार फसल खड़ी है ,बूंदाबांदी ज्यादा  होती है तो बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा. परिवार के लोग ही लगे हैं कटी हुई फसल को इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
खेत में जो किसान है मजदूरों को लाकर फटाफट अपनी फसल को निकाल रहे हैं. बगैर मौसम के इस मौसम में बारिश हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो रही है. इससे फसलों को काफी नुकसान होगा. इसलिए सुबह मजदूरों को अपने खेत पर लाकर खेत से लहसुन खेत निकाल रहे हैं.  

ये भी पढ़ें Mauganj Violence : ASI की मौत, तहसीलदार घायल... सियासत शुरू, PCC चीफ ने सरकार पर दागे ये गंभीर सवाल

यहां भी बढ़ी चिंता

अशोकनगर जिले में भी अचानक मौसम बदला है. देर रात से रुक रुककर हो रही रिमझिम बारिश किसानों के खेतों में  चना मसूर की फसलें कटी पड़ी हैं. अधिकांश फसल खेतों में पककर तैयार है. बारिश ज्यादा हो गई तो किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है.  ऐसे में किसान चिंतित हैं. 

ये भी पढ़ें Firing: घर पर अकेली बैठी युवती पर जानलेवा हमला, युवकों ने चलाई गोलियां, मचा हड़कंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close