
Bridge Collapse in Barwani: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले के पानसेमल जनपद के ग्राम जलगोन में करीब 25 लाख रुपये की लागत से बन रही पुलिया बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया का डिजाइन ही गलत था, जिसकी शिकायत पहले ही पंचायत को की गई थी. लेकिन, फिर भी निर्माण कार्य जारी रखा गया. मौके पर मौजूद ग्रामीण कपलेश्वर पाटिल, सुरेश पाटिल, रविन्द्र माली और अन्य किसानों ने बताया कि तेज बारिश के चलते उनके खेतों में पानी भर गया, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, रमेश भीमराव पाटिल ने बताया कि उनके पशुचारे और खाद तक बह गए हैं.

बड़वानी में पुलिया बहने से किसानों को हो रही परेशानी
पंचायत पर लापरवाही का आरोप
गांव की महिलाओं ने पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गली में गंदगी फैली हुई है और नालियों की सफाई नहीं होने से पानी गांव के रास्तों में भर गया है. दूसरी तरफ, किसान अपने फसल और चारा के नुकसान के लिए मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- राजपुर के जंगलों में बेखौफ घूम रहा वहशी जानवर, फिर 8 वर्षीय बालक की ली जान, अब तक 6 की मौत से घिरा वन विभाग
सहायक सचिव ने कही ये बात
सहायक सचिव रतिलाल बर्डे ने मामले को लेकर कहा, 'पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत हो रहा था. 60 प्रतिशत राशि जारी हो चुकी थी.' फोन पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिया का निर्माण अभी प्रगतिरत था और अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ और किसानों को कितना नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें :- NDA की ओर से उप-राष्ट्रपति के लिए नाम घोषित, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे उम्मीदवार