विज्ञापन

Vijaypur By Election Result: 5 पॉइंट्स में समझिए BJP की क्यों हुई हार, कांग्रेस ने कैसे बचायी साख?

MP By-Election Result 2024: विजयपुर में कांग्रेस की जीत के बाद पूर्व CM कमलनाथ ने लिखा है कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं. यह जीत कांग्रेस के कार्यकर्ता की मेहनत की जीत है और कांग्रेस से ग़द्दारी करने वालों के लिए स्पष्ट सबक़ है. जय कांग्रेस. विजय कांग्रेस.

Vijaypur By Election Result: 5 पॉइंट्स में समझिए BJP की क्यों हुई हार, कांग्रेस ने कैसे बचायी साख?

MP By-Election Result 2024: मध्य प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे, वहीं मतगणना के बाद विजयपुर सीट (Vijaypur Seat) ने सबको चौंका दिया, यहां बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रहे रामनिवास रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने हरा दिया है. बीजेपी कैंडिडेट रामनिवास और कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन बाजी "कांग्रेस" के हाथ लगी. कांग्रेस ने 7 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर रावत 16वें राउंड तक आगे थे.

PCC चीफ ने क्या कहा?

विजयपुर विजय पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने संदेश में कहा है कि विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है! कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया. पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे! फिर भी डटे रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि सच की ताकत कितनी बड़ी होती है. बब्बर शेर कार्यकर्ताओं ने इस जीत को कांग्रेस की झोली में डाला है. मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने नतमस्तक हूं. इस जीत का श्रेय बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देता हूं.

Vijaypur By Election Result 2024: कांग्रेस के हाथ ऐसी लगी जीत

Vijaypur By Election Result 2024: कांग्रेस के हाथ ऐसी लगी जीत
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

अब समझें पांच पॉइंट्स में आखिर कांग्रेस ने कैसे किया खेला?

  1. विजयपुर में आदिवासी वोटर निर्णायक थे, इस बार उपचुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में आदिवासी और कुशवाह समाज के लोग एकजुट दिखाई दिए. आदिवासी वोटर्स कांग्रेस की तरफ ही दिखे. रामनिवास रावत के पाला बदलने के बाद कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए सहरिया आदिवासी समुदाय से आने वाले मुकेश मल्होत्रा को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. मुकेश BJP सरकार के दौरान सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे हैं.
  2. कुशवाहा समाज ने भी कांग्रेस का दिया साथ, प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयपुर सीट में आदिवासी समुदाय के बाद कुशवाहा समुदाय के मतदाताओं की संख्या करीब 30 हजार है. एक्सपर्ट बताते हैं कि इस समाज का झुकाव भी कांग्रेस की ओर रहा.
  3. कांग्रेस का गढ़ रही है ये सीट, विजयपुर सीट लंबे समय से कांग्रेस की झोली में आती रही है. पिछले 14 चुनाव के नतीजों को देखें तो कांग्रेस ने 7 चुनाव जीते थे और बीजेपी ने केवल 3 चुनाव जीते हैं.
  4. बिकाऊ वर्सेस टिकाऊ, इस बार कांग्रेस के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए बिकाऊ वर्सेस टिकाऊ का नारा इस सीट पर दिया था. अपनी हर सभा में सभा में कांग्रेस ने ये आरोप लगाए थे कि रामनिवास रावत 6 बार विधानसभा का चुनाव कांग्रेस में रहते जीते, लेकिन उन्होंने मंत्री पद के लिए विजयपुर की जनता से धोखा किया है.
  5. कांग्रेस ने डाल रखा डेरा, पूरी ताकत झोंकी. कांग्रेस पार्टी के लिए यह उपचुनाव किसी चुनौती से कम नहीं था. इसके लिए पार्टी के 10 से ज्यादा विधायकों ने यहां डेरा डाल रखा था. कांग्रेस की ओर से मुरैना के बड़े नेता नीटू सिकरवार ने पूरी कमान संभाली हुई थी. उनकी टीम एक महीने से ज्यादा वक्त विजयपुर रही. जीतू पटवारी, कमलनाथ, सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेताओं ने सभा की थी.

जीतू पटवारी ने जीत के बाद कहा कि विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है. कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया! पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे! फिर भी डटे रहे. मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने नतमस्तक हूं.

यह भी पढ़ें : MP By-Election Result: विजयपुर में बड़ा उलटफेर, रामनिवास के हाथ से फिसली सीट, मुकेश के साथ वोटर्स का 'हाथ'

यह भी पढ़ें : MP News: विधानसभा चुनाव परिणाम के बीच नागपुर क्यों जाएंगे MP के मंत्री, CM मोहन ने दिया है ये टास्क

यह भी पढ़ें : Constitution Day 2024: "हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान", MP में चलेगा विशेष अभियान

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close