Corruption In Panchayat: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पंचायत स्तर पर खुलेआम हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का उजागर हुआ है. बात लटेरी तहसील के ग्राम पंचायत दनवास की हो रही है, जहां सड़क और पानी जैसे आधारभूत सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा भेजे गए करोड़ों रुपए पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा डकार लिए गए.
ये भी पढ़ें-पांचवीं बार सीएम नहीं बन पाने का छलका दर्द, भावकुता में बहुत कुछ कह गए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
75 साल बाद भी नहीं बदली ग्राम पंचायत दनवास की तस्वीर
रिपोर्ट के मुताबिक विदिशा जिले के लटेरी तहसील के ग्राम पंचायत दनवास में करोड़ों रुपए का बजट सरकारी योजनाओं के लिए आए, लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी पंचायत की तस्वीर नहीं बदल सकी है. हालांकि कागजों पर दनवास ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बह रही है, लेकिन उसकी सच्चाई सामने आई तो ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
100 सालों से अटका है ग्राम पंचायत दनवास का विकास कार्य
गौरतलब है ग्राम पंचायत दनवास के विकास के लिए विभिन्न सरकारों द्वारा अरबों रुपए भेजे जा चुकी है, लेकिन पैसे खर्च हो गए, लेकिन प्रस्तावित विकास परियाजनाएं आधी-अधूरी पड़ी है, जिससे ग्राम पंचायत दनवास के कई गांवों की तस्वीर बेहद डरावनी है, जहां सड़क, पानी और विकास पिछले 100 सालों से अटका हुआ है.
ये भी पढ़ें-बिहार से 1000 KM दूर मामाओं ने राजद समर्थक भांजे का किया कत्ल, इसलिए शिवहर के शंकर को कीचड़ में डूबोकर मारा!
ये भी पढ़ें-पहले दोस्त की बीवी से किया रेप, फिर मांग में जबरन भर दिया सिन्दूर. अब शादी से भी मुकर गया आरोपी!
गांव की विकास डायरी लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे ग्रामीण
NDTV से बातचीत करते हुए ग्रामीण बताते हैं कि गांव में नाली बननी थी, जिसके निर्माण के लिए आया बजट का पैसा जिम्मेदारों द्वारा निकला गया, लेकिन नाली अब तक बनकर तैयार नहीं हुई है. दूसरी ओर प्रस्तावित सीसी रोड के लिए अनुशंसित पैसा भी निकाल लिया गया, जबकि अभी तक एक इंच भी सीसी रोड नहीं बन पाया है.
विकास कार्यों के लिए पास बजट के पैसों को खुलेआम लूटा गया
उल्लेखनीय है ग्राम पंचायत दनवास में आधारभूत विकास के लिए आए करोड़ों रुपए कागजों पर काम दिखाकर लूटा गया और उसे खर्च भी कर दिया गया, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हुआ. विकास कार्यों के लिए पास हुए बजट के पैसो का हिसाब मांगा गया, तो जिम्मेदारों द्वारा गोल मोल जवाब दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-'आ जाओ बेटा,कमाई करके खाएंगे' मां माड़वी पुंजे की अपील सुन लेता तो जिंदा होता नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा
ये भी पढ़ें-Country's Largest Shivalinga: देश का सबसे बड़ा शिवलिंग, हर साल बढ़ता है इसका आकार, 3 फीट से बढ़कर 25 फीट हुआ
विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर नहीं होती कार्रवाई
बड़ी बात यह है कि ग्राम पंचायत दनवास में विकास कार्यौं के लिए आए पैसों के भ्रष्टाचार की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. हर बार अधिकारी रटा-रटाया जवाब देकर अपनी जिम्मेदारियों से इतिश्री कर लेते हैं. अधिकारी कहते हैं कि मामला संज्ञान में है, लेकिन अभी तक भ्रष्टाचार को लेकर कोई जांच नहीं की गई है.
कागजी विकास में गांव में विकास की नदिया बहती दिखाई गई
आंकड़ों के मुताबिक विदिशा जिले के ग्राम पंचायत दनवास की कुल आबादी करीब 1300 है. कागजी विकास में गांव में विकास की नदियां बहती दिखाई गई है, लेकिन सच्चाई उससे कोसों दूर है. क्योंकि वहां जमीन तो है, लेकिन उस पर दिखाए गए नाली, सड़क, गौशाला मौके से नदारद पाए गए हैं.