विज्ञापन

पहले दोस्त की बीवी से किया रेप, फिर मांग में जबरन भर दिया सिन्दूर. अब शादी से भी मुकर गया आरोपी!

Gwalior Crime: पीड़िता के मुताबिक एक दिन जब वह घर में अकेली थी, तभी घर आए आरोपी ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दी और कहा कि वह उसे पसंद करने लगा है और शादी करना चाहता है. आरोपी दो बार पीड़िता को होटल बुलाकर बी उसके साथ गलत काम कर चुका है. 

पहले दोस्त की बीवी से किया रेप, फिर मांग में जबरन भर दिया सिन्दूर. अब शादी से भी मुकर गया आरोपी!
ACCUSED RAPED FRIEND'S WIFE AND LATER REFUSED TO MARRY VICTIM IN GWALIOR, MP

Raped Friend's Wife: ग्वालियर जिले में एक आरोपी द्वारा दोस्त की बीवी के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने वाले का मामला सामने आया है. आरोप है कि रेप के बाद आरोपी ने जबरन पीड़ित की मांग में सिंदूर भर दिया, लेकिन अब आरोपी शादी से भी मुकर गया है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. 

पीड़िता के मुताबिक एक दिन जब वह घर में अकेली थी, तभी घर आए आरोपी ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दी और कहा कि वह उसे पसंद करने लगा है और शादी करना चाहता है. आरोपी दो बार पीड़िता को होटल बुलाकर बी उसके साथ गलत काम कर चुका है. 

ये भी पढ़ें-'आ जाओ बेटा,कमाई करके खाएंगे' मां माड़वी पुंजे की अपील सुन लेता तो जिंदा होता नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा

आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने हजीरा थाना में रेप की शिकायत दर्ज कराया

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने हजीरा थाना में रेप की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी चार शहर नाका का बताया जा रहा है. आरोपी की पहचान विश्वजीत उर्फ गोलू तोमर के रूप में हुई है. बताया जाता है कि आरोपी की दोस्ती गणेश कालोनी निवासी युवक से थी.

आरोपी ने 21 वर्षीय पीड़िता की मांग में सिंदूर भरकर शादी का वादा किया था

पुलिस को दिए बयान के मुताबिक पीड़िता के घरवाले जब बाहर गए थे, तभी उसके घर आए आरोपी ने 21 वर्षीय पीड़िता की मांग में सिंदूर भरकर शादी का वादा किया था और फिर कई बार उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को 10 अक्टूबर और 14 नवंबर को होटल में बुलाकर गंदा काम किया था. 

ये भी पढ़ें-पांचवीं बार सीएम नहीं बन पाने का छलका दर्द, भावकुता में बहुत कुछ कह गए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

बलात्कार पीड़िता की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए सीसी हेडक्वार्टर रॉबिन जैन का कहा कि मामले में पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तथ्यों एवं साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

थाने पहुंच कर रेप पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर

पीड़िता के मुताबिक जब उसने आरोपी से शादी की बात कही, तो आरोपी मुकर गया और पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर किसी से मामले में कुछ कहा तो वह बदनामी कर देगा. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-बिहार से 1000 KM दूर मामाओं ने राजद समर्थक भांजे का किया कत्ल, इसलिए शिवहर के शंकर को कीचड़ में डूबोकर मारा!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close