Largest Shivalinga: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में घने जंगलों के बीच स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में विराजमान शिवलिंग का आकार हर साल बढ़ जाता है. अचंभित करने वाले देश के सबसे बड़े शिवलिंग की महिमा से सभी हैरान है. मंदिर में स्थापित पूरी तरह से प्राकृतिक शिवलिंग का आकार हर साल बढ़ता है.
ये भी पढ़ें-Mount Kailash: बेहद रहस्यमयी है माउंट कैलाश की दुनिया, एकमात्र पर्वत जिस पर कोई नहीं चढ़ा पाया!
शिवलिंग के बढ़ते आकार के पीछे है रहस्यमयी कहानी
गौरतलब है गरियाबद के घने जंगल में स्थित भूतेश्वर मंदिर में स्थित विशाल शिवलिंंग की खासियत सिर्फ शिवलिंग के आकार में ही नहीं, बल्कि इसके पीछे की रहस्यमयी कहानियों में भी है. लोक कथाओं के अनुसार, गांव के कुछ चरवाहे जंगल में मवेशी चराने गए थे. उन्होंने देखा कि एक चट्टान पर गायें अपने आप दूध छोड़ देती हैं.
प्राकृतिक चमत्कार का प्रतीक है गरियाबंद भूतेश्वर मंदिर
एक चट्टान पर गायों द्वारा दूध छोड़ने की खबर जैसे गांव के बुजुर्गों तक पहुंची और उस जगह पर खुदाई की गई. खुदाई के दौरान से एक विशाल शिवलिंग पाया गया. तब से इस स्थान को भूतेश्वर (भूतों के ईश्वर) के नाम से जाना जाने लगा है. घने जंगल और शांत पहाड़ियों के बीच स्थित भूतेश्वर मंदिर प्राकृतिक चमत्कार का भी प्रतीक है.
ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!
3 फीट से बढ़कर लगभग 25 फीट का हो चुका है शिवलिंग
गौरतलब है भारत में देवाधिदेव महादेव के हजारों मंदिर हैं, जो आध्यात्मिक मान्यता और चमत्कारों के लिए विख्यात हैं, लेकिन भूतेश्वर मंदिर में स्थित शिवलिंग बहुत खास है, जो खुद प्रकट हुआ है और हर साल इसका आकार बढ़ रहा है. बताते हैं कि. जब यह शिवलिंग खोजा गया था, तब महज 3 फीट का था, लेकिन अब यह लगभग 25 फीट का हो चुका है.