Shivraj Singh Chouhan: साल 2023 विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद भी पांचवीं बार सीएम बनने से चूके पूर्व सीएम शिवराज सिह चौहान के दिल में उसकी कसक आज भी ताजा है. रविवार को अखिल भारतीय किरार सम्मेलन के मंच पर उनका यह दर्द बाहर आ गया जब उन्होंने कहा कि बंपर मेजोरिटी के बाद तय हुआ कि सीएम मोहन यादव बनेंगे.
ये भी पढ़ें-बिहार से 1000 KM दूर मामाओं ने राजद समर्थक भांजे का किया कत्ल, इसलिए शिवहर के शंकर को कीचड़ में डूबोकर मारा!
साल 2023 में 230 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी ने जीते थे 163 सीट
गौरतलब है 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी ने कुल 163 सीट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि बम्पर जीत के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम के तौर पर डॉ. मोहन यादव की ताजपोशी की. केंद्र भेजे गए शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री बनाया गया. शिवराज सिंह चौहान के लिए यह चोट थी, जो रविवार को बाहर निकल आया.
डा. मोहन यादव जब सीएम बनाए गए तो उनके माथे पर बल नहीं पड़ा
रविवार को अखिल भारतीय किरार सम्मेलन के मंच पर थोड़े भावुक हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब 2 साल बाद सीएम की पांचवीं पारी नहीं मिलने क दर्द साझा किया. उन्होंने कहा कि साल 2023 के चुनाव के बाद उनकी परीक्षा की घड़ी थी, जब उनके सामने मध्य प्रदेश के अगले सीएम के रूप में डा. मोहन यादव का उजागर हुआ था.
ये भी पढ़ें-बिहार चुनावी नतीजों पर कांग्रेस के तीखे सवाल, हार दर हार के बाद कांग्रेस में फिर शुरू हुआ नैरेटिव गेम!
ये भी पढ़ें-'चुनाव को छोड़कर एमपी में जंगल सफारी का लुत्फ ले रहे थे', बिहार चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी पर CM मोहन का पंच
'और क्या देती पार्टी, चार बार मुख्यमंत्री, 6 बार सांसद, 6 बार विधायक बनाया'
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर जब उनसे पत्रकारों ने पूछा, तो मैंने कहा और क्या देती पार्टी, चार बार मुख्यमंत्री, 6 बार सांसद, 6 बार विधायक, तो एक रिएक्शन ये होता है. संयम रखना धैर्य रखना और जो काम है उसको बेहतर ढंग से करने की कोशिश करना.
बीजेपी की शानदार जीत के बाद किसी को शक नहीं था कि CM कौन होगा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि साल 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद किसी को शक-शुबहा नहीं था कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, लेकिन जब सीएम पद के लिए डा. मोहन यादव का ऐलान हुआ तो उनके माथे पर बल नहीं पड़ा. उन्हें पीएम मोदी के साथ दिल्ली में काम करने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!
शिवराज के हाथों करवाया गया ही डॉ. मोहन यादव की ताजपोशी का प्रस्ताव
उल्लेखनीय है कि साल 2023 में बीजेपी को मिली बंपर जीत में शिवराज सिंह चौहान की बड़ी भूमिका थी. इसके बाद यह तय था कि शिवराज सिंह चौहान पाचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन सीएम के तौर पर डॉक्टर मोहन यादव के नाम सामने आया था. शिवराज सिंह चौहान के हाथों ही डॉ. मोहन यादव की ताजपोशी का प्रस्ताव करवाया गया था.