विज्ञापन

रीवा के बाद अब सीधी में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल, क्या MP बोर्ड के एग्जाम में हो रही ये चीटिंग ?

Nakal ka Viral Video :  18-19 फरवरी के दौरान रीवा से भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा के बीच नकल का बड़ा मामला सामने आया था. वहीं, अब एमपी बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर सीधी में चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, वायरल वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है. जांच की जा रही है.  

रीवा के बाद अब सीधी में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल, क्या MP बोर्ड के एग्जाम में हो रही ये चीटिंग ?

MP News : कुछ सप्ताह पहले रीवा से सामूहिक नकल की खबर आई थी. जहां भोज विश्वविद्यालय की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी नकल कर रहे थे. मामला चाकघाट परीक्षा केंद्र का था. यहां 300 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक लेकर शिक्षक नकल करा रहे थे. वीडियो वायरल हुआ, तो मामला भोपाल पहुंचा और विवि. प्रशासन ने एक्शन लिया. लेकिन भोज विश्वविद्यालय के बाद अब एमपी बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल का ताजा कथित मामला सामने आया है. बुधवार को सीधी में एमपी बोर्ड की 5 वीं- 8वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान एक सामूहिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, विभाग के अधिकारियों ने अभी ये कहा कि ये वायरल वीडियो सीधी का नहीं है. डीईओ समेत तमाम अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए हैं.

जानें क्या बोले जिला परियोजना समन्वयक

इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग राजेश तिवारी का कहना है कि वायरल वीडियो मेरे सीधी जिला अंतर्गत विद्यालय की नहीं है, किसी अन्य जगह की है वीडियो सामने आने के बाद लगातार पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली है फिर भी एक जांच दल का गठन किया गया है, जिसके द्वारा वायरल वीडियो के संबंध में जांच की जाएगी.वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में वायरल वीडियो सीधी जिले के एक सीएम राइज स्कूल का बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Private Bus: रीवा से इंदौर जा रही थी प्राइवेट बस, अचानक बरसने लगे पत्थर, घायल फिजियोथैरिपिस्ट की दर्दनाक मौत

जांच के बाद ही पता चल पाएगा कहां का है वीडियो 

वहीं, 5 वीं, 8 वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान सामने आए सामूहिक नकल के वीडियो मामले में सीधी डीएम स्वरोचित सोमवंशी ने कहा कि जांच के लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं. जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें-  गाड़ी चलाते समय बजाया हूटर तो होगी कार्रवाई, पुलिस मुख्यालय ने विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close