विज्ञापन

बेबसी की इंतहा: 'साहब बेटी की शादी है, बैंक जमा पैसा नहीं दे रहा, पगड़ी का मान कैसे रहेगा' ?

Shivpuri News : मामला शिवपुरी जिले के करेरा तहसील का है, जहां एक परिवार ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर डीएम से गुहार लगाई. पीड़ित ने कहा, "सरकार बेटी की शादी 22 नवंबर की है और बैंक पैसा नहीं दे रहा. अब आप ही बताइए भाई की पगड़ी का मान कैसे रहेगा".

बेबसी की इंतहा: 'साहब बेटी की शादी है, बैंक जमा पैसा नहीं दे रहा, पगड़ी का मान कैसे रहेगा' ?
फरियादी बोला- 'साहब बेटी की शादी है, बैंक जमा पैसा नहीं दे रहा, पगड़ी का मान कैसे रहेगा' ?

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे एक भाई ने 22 नवंबर को अपनी बहन की शादी का हवाला देते हुए जिला कलेक्टर से आवेदन देकर फरियाद की. इस दौरान फरियादी भाई का कहना था कि उसकी मां के नाम से जिला सहकारी बैंक शाखा करेरा में बहन की शादी के लिए पैसा जमा था. पीड़ित भाई का कहना था कि बैंक में उसकी मां राजकुमारी के नाम से खाता था, जिसमें 277000 से ज्यादा की रकम जमा थी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मस्जिदों में तकरीर से पहले परमिशन पर घमासान ! ओवैसी बोले- हमें दीन ना समझाएं BJP वाले

'बैंक रकम देने में आनाकानी कर रहा'

मां की मौत हो जाने के बाद रकम को उसके पिता के खाते में बैंक द्वारा ट्रांसफर तो कर दिया गया. लेकिन अब पिता जब बैंक में रकम निकालने के लिए जा रहे हैं, तो बैंक पैसा नहीं लौट रहा है. तरह-तरह के कागज डिमांड कर रहा है. फरियादी का कहना था कि बैंक रकम देने में आनाकानी कर रहा है, जिसकी वजह से उसका पूरा परिवार मानसिक परेशानी से गुजर रहा है. दरअसल 22 नवंबर को घर बारात आनी है. बैंक में अपनी गाड़ी कमाई के लिए चक्कर काटना परिवार के लिए मुसीबत का सबब बना है. फिलहाल जिला कलेक्टर कार्यालय से युवक की शिकायत की जांच के आदेश जारी किए गए. 

ये भी पढ़ें- तीन राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा, इस मामले में थी इनकी तलाश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close