Chhattisgarh Waqf Board: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के एक फैसले से राज्य की सियासत गर्म हो गई है. दरअसल छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सलीम राज (Dr. Salim Raj) ने मौखिक निर्देश जारी किए हैं कि राज्य की मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद होने वाली तकरीर यानी बातचीत के विषय के लिए वक्फ बोर्ड से इजाजत लेनी होगी. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि जो भी मुतवल्ली (मस्जिद के प्रबंधक) इसका पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डॉ.सलीम राज के इस निर्देश का राज्य के अंदर और बाहर दोनों जगहों से विरोध शुरू हो गया है. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि क्या अब भाजपाई हमें बताएंगे की दीन क्या है? अब अपने दीन पर चलने के लिए इनसे इजाज़त लेनी होगी? इस पर बीजेपी की ओर से CM साय ने पलटवार करते हुए कहा है- आप यहां अपनी नाक न घुसाएं, यह हमारे प्रदेश का आपसी विषय है.
बता दें कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सलीम राज ने रविवार को ये निर्देश जारी किए थे.
उनके तकरीरों में वक्फ बिल का विरोध भी किया जा रहा है. डॉ सलीम ने NDTV से कहा कि मस्जिद धार्मिक बातों के लिए है न कि सियासी बातों को करने के लिए. इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
इस मसले पर सबसे पहले विरोध किया छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सलाम रिजवी ने. उन्होंने NDTV से कहा- बोर्ड का ये आदेश अवैधानिक है. बोर्ड का काम वक्फ की संपत्ति को संरक्षित करना है न की ऐसे निर्देश जारी करना. सलाम रिजवी ने सवाल उठाया है कि प्रदेश में 5 हजार मस्जिदें हैं. अगर सभी मस्जिद अपने बयान के लिए अनुमति मांगने लगेंगे तो क्या बोर्ड के पास इतना स्टाफ है कि वो इस पर विचार कर सके. क्या बोर्ड के पास इतने मुफ्ती हैं जो इसे पढ़कर अनुमति दे पाएं. बोर्ड के फैसले पर पारस नगर मस्जिद के मुतवल्ली अरशद अशरफी का कहना है कि ये फैसला गलत है. मस्जिद में दीन की बात होती है अगर किसी तरह के राजनीतिक बयानों की उनके पास जानकारी है तो वे उसे सार्वजनिक करें.
दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस आदेश के विरोध में पोस्ट किया है.
क्या अब अपने दीन पर चलने के लिए इनसे इजाज़त लेनी होगी? वक़्फ़ बोर्ड के पास ऐसी कोई क़ानूनी ताक़त नहीं, अगर होती भी तो वो संविधान के दफा 25 के ख़िलाफ़ होती.
ओवैसी के पोस्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने पलटवार किया है. उन्होंने भी X पर ही जवाब लिखा है. उन्होंने लिखा कि पहली बात तो ये है कि वक्फ बोर्ड किसी सरकार के सीधे अधीन नहीं होता. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड में मौजूद अधिकतर सदस्य कांग्रेस सरकार के समय नियुक्त किए गए थे. इस बोर्ड में ओवैसी से बड़े दीनी होंगे. दीन और ईमान के बारे में बोर्ड को आपसे सीखने की जरुरत नहीं है. पंकज झा ने ये भी लिखा कि तारीख गवाह है कि मस्जिद से दी गयी तकरीरों के कारण अनेक बार फसाद हुए हैं.लोगों के घर-बार उजड़े हैं.ऐसे में यदि किसी बोर्ड के अध्यक्ष को ऐसा लगता है तो इसमें हर्ज क्या है. छत्तीसगढ़ में संविधान किसी भी मजहब से ऊपर माना जाता है. लिहाजा आप आर्टिकल 25 की धमकी कहीं और दीजिए.
ये भी पढ़ें: ये क्या हो रहा है? BJP ने जिन्हें बनाया WhatsApp प्रमुख, अब तक वही नहीं जुड़े किसी ग्रुप से