
Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बेंगलुरु दौरे के दौरान भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) एवं एकीकृत डिजाइन सेंटर (IDC) का अवलोकन कर 2100वीं मेट्रो कार का शुभारम्भ किया. सीएम ने कहा कि "यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे में बेहतर कार्य हो रहे हैं. आज मैंने बेंगलुरु में BEML का निरीक्षण किया है. बीईएमएल मध्यप्रदेश के लिए भी रेलवे वैगन का कारखाना बनाने जा रहा है, ये मेड इन इंडिया का उत्कृष्ट उदाहरण है." वहीं बेंगलुरु में "इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश" का आयोजन हुआ. जहां सीएम ने निवेशकों व उद्यमियों से वन-टू-वन चर्चा की.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेंगलुरु स्थित BEML मेट्रो कोच निर्माण इकाई से 2100वें मेट्रो कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।@DrMohanYadav51 @Industryminist1 @minmpmsme @investindia #InvestMPBengaluru #InvestMP #InvestmentOpportunity pic.twitter.com/Y2bMkKLHoq
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2025
रोजगारपरक कार्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : CM मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए सरकार प्रत्येक गरीब, किसान (अन्नदाता), युवा और महिलाओं के जीवन की बेहतरी के संकल्प के साथ अग्रसर है. राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने, व्यापार के नए अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही रोजगारपरक कार्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में प्रदेश में निवेश संभावनाओं पर आधारित इंटरैक्टिव सेशन में निवेशकों एवं उद्योगपतियों को प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में रेलवे में बेहतर कार्य हो रहे हैं...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2025
आज मैंने बेंगलुरु में BEML का निरीक्षण किया है। बीईएमएल मध्यप्रदेश के लिए भी रेलवे वैगन का कारखाना बनाने जा रहा है, ये मेड इन इंडिया का उत्कृष्ट उदाहरण है : CM@DrMohanYadav51… pic.twitter.com/OytUzYRq3x
गौहरगंज में बनेंगे वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) परिसर का अवलोकन करने के बाद 2100वें मेट्रो कोच के लोकार्पण समारोह में सहभागिता भी की. बीईएमएल कंपनी राजधानी भोपाल के पास गौहरगंज में एक यूनिट स्थापित करने जा रही है. यहां वंदेभारत और मेट्रो ट्रेन के कोच तैयार होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेंगलुरु में राज्य सरकार की ओर से कंपनी को नई मेट्रो कोच निर्माण यूनिट शुरू करने के लिए भूमि आवंटन पत्र भी दिया. बीईएमएल के इस प्रयास से स्थानीय स्तर पर लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

Invest in MP: मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात
Taking a bold step towards industrial transformation
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2025
Chief Minister Dr. Mohan Yadav allocates land to BEML in Bengaluru – A 60.063-hectare site earmarked for a state-of-the-art railway coach manufacturing project. The new unit will be established in Umariya village, Raisen… pic.twitter.com/lmQ10f0WgY
उद्योगों की स्थापना के लिए भूखंड आवंटन कार्य प्रगति पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में संभागीय स्तर पर हुईं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-2025) के माध्यम से आए 50 प्रतिशत निवेशकों को औद्योगिक ईकाई स्थापित करने के लिए भूखंड का आवंटित किया जा चुका है. प्रदेश में अनेकों फैक्ट्रियों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया गया है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने वर्ष 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में घोषित किया है. रोजगार के नये-नये द्वार खोलते हुए सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रदेश की बहन-बेटियों के मान-सम्मान के लिए भी राज्य सरकार कार्य कर रही है. हम सभी प्रदेशवासी भारतीय सेनाओं के शौर्य से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेंगलुरु स्थित BEML मेट्रो कोच निर्माण इकाई से 2100वें मेट्रो कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने BEML की कार्यशाला का भ्रमण कर निर्माण प्रक्रियाओं की भी जानकारी ली।@DrMohanYadav51 @Industryminist1 @minmpmsme @investindia #InvestMPBengaluru… pic.twitter.com/LyCEizCQtx
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2025
26 मई को नरसिंहपुर में अगला कृषि उद्योग समागम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों को गति प्रदान करने के लिए अलग-अलग शहरों में कृषि मेले आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आगामी कृषि उद्योग समागम 26 मई को नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में आयोजित होगा. इससे पहले मंदसौर के सीतामऊ में कृषि उद्योग मेले का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 24th Installment: सीधी से CM मोहन यादव सीधे भेजेंगे लाडली बहनों को 24वीं किस्त
यह भी पढ़ें : Ambedkar Statue Controversy: ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर बवाल, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : CM मोहन का ऐलान- प्रायवेट स्कूलों को पीछे छोड़ेंगे सरकारी विद्यालय, यहां हुआ सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन