
Government School in MP: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर के बरगी हिल्स में सांदीपनि विद्यालय के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पहली बार शासकीय स्कूलों (सांदीपनि विद्यालय) में प्रायवेट की तर्ज पर खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित होंगी. सरकारी स्कूल भी प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे. इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट में आए 70 प्रतिशत बच्चे सरकारी स्कूलों से पढ़ाई करने वाले रहे हैं. राज्य सरकार सभी विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं दे रही है. जबलपुर में सांदीपनी विद्यालय का निर्माण 27 करोड़ 84 लाख की लागत से 11 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा. सर्व सुविधायुक्त विद्यालय में 1960 विद्यार्थी एक साथ शिक्षा ग्रहण करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर के बरगी हिल्स में सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन किया...@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #Jabalpur pic.twitter.com/PTG2TyjaNB
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 13, 2025
सीएम राइज स्कूल बने सांदीपनी विद्यालय
मध्य प्रदेश में पहले जो सीएम राइज स्कूल थे उनका नाम बदलकर सांदीपनि विद्यालय किया गया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के आदर्श केंद्र बनकर उभर रहे हैं. इनसे शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी. भगवान गोपाल कृष्ण की शिक्षा उज्जैन के सांदीपनि गुरुकुल में हुई थी. सांदीपनि मुनि गुरु परंपरा के आदर्श उदाहरण हैं, जिन्होंने अपने बेटे की परवाह किए बगैर भगवान श्रीकृष्ण सहित अनेकों विद्यार्थियों को शिक्षा-दीक्षा दीं. तत्कालीन समय में सांदिपनि के पुत्र को यम जाति के आक्रांताओं ने बंदी बना रखा था और बाद में श्रीकृष्ण ने गुरु भाई को छुड़ाकर सांदीपनि मुनि को लौटाया.
प्रदेश में सांदीपनि विद्यालय की कल्पना अद्भुत है : CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #Jabalpur pic.twitter.com/scbyIn1yx5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 13, 2025
जबलपुर दुनिया की सबसे आकर्षक नगरी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जबलपुर दुनिया की सबसे आकर्षक नगरी है. संस्कारधानी के भेड़ाघाट से मां नर्मदा की अविरल धारा निकली है, जो विश्व में प्रसिद्ध है. राज्य सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक रानी दुर्गावती के शहर जबलपुर में की थी. रानी दुर्गावती ने औरंगजेब के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था. उनकी वीरता को नमन है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संस्कारधानी का जुड़ाव नेताजी सुभाष चंद्र बोस से भी रहा है. उन्होंने आजाद हिंद फौज का निर्माण कर ब्रिटिश सरकार से लोहा लिया था. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने असंभव कार्यों को पूर्ण कर इतिहास लिखा है. भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में तीन तलाक और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
यह भी पढ़ें : CJI Justice BR Gavai: देश के 52वें सीजेआई बने जस्टिस बीआर गवई; ऐसा रहा सफर, जानिए इनके प्रमुख फैसले
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 24th Installment: सीधी से CM मोहन यादव सीधे भेजेंगे लाडली बहनों को 24वीं किस्त
यह भी पढ़ें : Mor Awas Mor Adhikar: हर गरीब को पक्का मकान! शिवराज सिंह ने कहा- भूपेश सरकार ने आवास छीनने का पाप किया
यह भी पढ़ें : Sand Mafia: रेत माफिया ने कांस्टेबल को ट्रैक्टर से रौंदा! हाई कोर्ट ने जताई चिंता, जानिए क्या कहा?