विज्ञापन

Ambedkar Statue Controversy: ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर बवाल, जानिए पूरा मामला

Ambedkar Statue Controversy: ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा विवाद गहराता जा रहा है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर की दलील है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि चौक-चौराहों सहित सार्वजनिक स्थान पर किसी भी महापुरुष की प्रतिमा नहीं लगाई जाएगी. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Ambedkar Statue Controversy: ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर बवाल, जानिए पूरा मामला
Gwalior High Court Premises Ambedkar Statue Controversy: कोर्ट में बवाल

Gwalior High Court Premises Ambedkar Statue Controversy: ग्वालियर मे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ परिसर मे संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर चल रहा विवाद उस समय गहरा गया जब आज प्रतिमा एक ट्रक से हाइकोर्ट परिसर पहुंची. यहां प्रतिमा लगाने को लेकर एडवोकेटस दो भागों मे बंट गए हैं. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इसका विरोध कर रहा हैं जबकि दलित, पिछड़े और अन्य संविधानवादी एडवोकेट्स इसके समर्थन मे हैं. इसको लेकर बीते दो माह से विवाद चल रहा हैं. प्रतिमा लगाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया था. 

क्या है मामला?

मध्य प्रदेश हाइकोर्ट की ग्वालियर बेंच के परिसर में प्रस्तावित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. एक तरफ बार एसोसिएशन ने प्रतिमा लगाने के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है, वहीं दूसरी ओर एक पक्ष प्रतिमा लगवाना चाहता है. बीते शनिवार को प्रस्तावित जगह पर एसोसिएशन के सदस्यों ने तिरंगा फहरा दिया था, इस दौरान पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो विवाद के हालात बने और धक्का-मुक्की भी हुई थी. कोर्ट परिसर में प्रतिमा के लिए स्टैंड बन चुका था, जिस पर पहुंचकर प्रतिमा स्थापना के खिलाफ वाले कुछ एडवोकेटस ने उस पर तिरंगा फहरने की कोशिश की थी. यहां पुलिस से उनकी धक्कामुक्की भी हुई थी.

आज सुबह एक ट्रक मे रखकर मूर्ति और क्रेन हाईकोर्ट परिसर पहुंची इसकी खबर मिलते ही बार एसोसिएशन से जुड़े एडवोकेट विरोध जताने वहां पहुंच गए.

इस सूचना पर प्रतिमा स्थापना का समर्थक गुट भी वहां पहुंच गए. तनाव को देखते हुए सुरक्षा कारणों से हाईकोर्ट का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया. इसके बाद पुलिस और प्रशासन से जुड़े आला अफसर मौके पर ही हैं और दोनों पक्ष के साथ बातचीत कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : CJI Justice BR Gavai: देश के 52वें सीजेआई बने जस्टिस बीआर गवई; ऐसा रहा सफर, जानिए इनके प्रमुख फैसले

यह भी पढ़ें : CM मोहन का ऐलान- प्रायवेट स्कूलों को पीछे छोड़ेंगे सरकारी विद्यालय, यहां हुआ सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 24th Installment: सीधी से CM मोहन यादव सीधे भेजेंगे लाडली बहनों को 24वीं किस्त

यह भी पढ़ें : CJI Justice BR Gavai: देश के 52वें सीजेआई बने जस्टिस बीआर गवई; ऐसा रहा सफर, जानिए इनके प्रमुख फैसले
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close