विज्ञापन
This Article is From May 14, 2025

Invest in MP: सीएम मोहन यादव की निवेशकों से वन टू वन चर्चा, बेंगलुरु में 2100वें मेट्रो कोच के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल

Invest in MP Bengaluru: बेंगलुरु में मेट्रो कोच के उद्घाटन के लिए आयोजित खास कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव आज शामिल होंगे. इस दौरान 'इनवेस्ट इन एमपी' सत्र में शामिल होकर वे निवेशकों से वन टू वन बातचीत करेंगे.

Invest in MP: सीएम मोहन यादव की निवेशकों से वन टू वन चर्चा, बेंगलुरु में 2100वें मेट्रो कोच के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल
बेंगलुरु में कार्यक्रम में निवेशकों से सीधी बात करेंगे सीएम मोहन यादव (File Photo)

CM Mohan Yadav in Bengaluru: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में औद्योगिक निवेश को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) आज, 14 मई को बेंगलुरु में सीइन्वेस्ट इन एमपीसी सत्र में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) परिसर का भ्रमण करेंगे. साथ ही, 2100वें मेट्रो कोच के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव, ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज़ इन मध्यप्रदेश' (Invest in MP) विषय पर आयोजित इन्टरैक्टिव सेशन को संबोधित कर राज्य की औद्योगिक क्षमताओं और नीतिगत प्रतिबद्धताओं को देश के अग्रणी निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.

बीईएमएल बेंगलुरु में सीएम यादव का खास स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बेंगलुरु पहुंचने के बाद बीईएमएल परिसर जाएंगे, जहां उनका स्वागत बीईएमएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक और बोर्ड के सदस्यों द्वारा किया जाएगा. बीईएमएल शॉप विज़िट के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव मेट्रो कोच लोकार्पण और टेस्ट राइड में सम्मिलित होंगे. इसके उपरांत वे इंटीग्रेटेड डिज़ाइन सेंटर का भ्रमण करेंगे और बीईएमएल के भोपाल संयंत्र पर प्रस्तुति देखेंगे. बीईएमएल द्वारा मध्यप्रदेश में स्थापित की जा रही इकाई के लिए ज़मीन आवंटन पत्र सौंपे जाने की औपचारिकता भी इस अवसर पर होगी.

बेंगलुरु में ‘इन्वेस्ट इन एमपी' सत्र

'द लीला पैलेस' में आयोजित इन्टरैक्टिव सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रमुख उद्योग समूहों, निवेशकों और टेक्नोलॉजी कंपनियों से संवाद करेंगे. इस सत्र में मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों, अधोसंरचना और क्षेत्रवार निवेश अवसरों पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी.

निवेशकों के साथ होंगे वन-टू-वन मीटिंग

मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों के साथ वन-टू-वन बैठकों के माध्यम से सीधे संवाद करेंगे. इन संवादों में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस, ऑटोमोबाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी सेक्टर के प्रमुख निवेशक शामिल होंगे.

‘मेक इन इंडिया' का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश लगातार एक मजबूत औद्योगिक आधार तैयार कर रहा है. देश के बड़े औद्योगिक समूहों के साथ संवाद की यह श्रृंखला राज्य को निवेश के नए क्षितिज की ओर ले जा रही है, जहां नीति, संसाधन और नेतृत्व तीनों ही स्तर पर उद्योगों को सुरक्षित और गतिशील मंच प्राप्त हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- गजब है MP! नहर के बाद अब हुई नाली की ‘चोरी'... ढूंढता रह गया प्रशासन, अब EOW तक पहुंची बात

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए सुविधाएं

“ईज ऑफ डूइंग बिजनेस'' के सुदृढ़ वातावरण के लिये प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा जारी 18 नई सेक्टोरल नीतियों और पारम्परिक एवं उभरते क्षेत्रों में उपलब्ध वृहद संभावनाओं की जानकारी उद्योग जगत को दी जायेगी. यह सम्पूर्ण पहल मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निवेश प्रोत्साहन के लिये विभिन्न अभियान का हिस्सा है. इसका उद्देश्य राज्य को सतत विकास, नवाचार और समावेशी निवेश के केन्द्र के रूप में स्थापित करना है.

ये भी पढ़ें :- Special Marriage: शादी की बारात में दूल्हे की जगह घोड़ी पर सवार थी दुल्हन, इस पुरानी परंपरा को किया पुनर्जीवित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close