विज्ञापन

एमपी में 36 हजार 600 करोड़ का निवेश, 27,800 को म‍िलेगी नौकरी, कौन सी कंपनियां लगा रही पैसा?

Madhya Pradesh Investment: हैदराबाद समिट में मध्य प्रदेश को ₹36,600 Crore के न‍िवेश प्रस्‍ताव म‍िले हैं, जिससे पूरे एमपी में लगभग 27,800 Jobs बनने की संभावना है. CM Mohan Yadav ने कहा कि हमारे यहां Business Investment की संभावनाएं अपार हैं और सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग देगी.

एमपी में 36 हजार 600 करोड़ का निवेश, 27,800 को म‍िलेगी नौकरी, कौन सी कंपनियां लगा रही पैसा?

Madhya Pradesh Job News: एमपी में 36 हजार 600 करोड़ रुपए का निवेश होने जा रहा है, जिससे यहां के करीब 27 हजार 800 लोगों को ‘नौकरी' मिलनी तय है. एमपी में यह पैसा हैदराबाद से आएगा. ‘इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश' कार्यक्रम में यह जानकारी सामने आई.

दरअसल, हैदराबाद में ‘Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh' का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के मुखिया होने के नाते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की और निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

मध्‍य प्रदेश सरकार की निवेश नीतियां 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और हैदराबाद के निवेशकों का मध्य प्रदेश में स्वागत है. इस इंटरैक्टिव सेशन के जरिए मध्य प्रदेश को 36 हजार 600 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार की 18 नवीन निवेश नीतियां निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं. एमपी सरकार नीतियों के दायरे से बाहर जाकर भी निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान कराने को तैयार है. मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है, जहां हीरा मिलता है, जबकि मोतियों की पहचान हैदराबाद से जुड़ी है. हीरा-मोती की यह अनोखी जोड़ी हमेशा से विशेष रही है.

सीएम सोशल मीड‍िया पर दी जानकारी 

हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हर क्षेत्र में निवेश संभावनाएं अपार, मध्य प्रदेश में प्रगति लगातार. हैदराबाद में Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh का सफल आयोजन. प्राप्त निवेश प्रस्ताव: ₹36,600 करोड़ और संभावित रोजगार के अवसर: लगभग 27,800 लोग.”

ये कंपन‍ियां लगा रही एमपी में पैसा

मुख्यमंत्री के अनुसार, हैदराबाद समिट में उनकी उद्योगपतियों से चर्चा हुई है. करीब 10 कंपनियों ने उनके राज्य में कुल ₹36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए हैं. जानिए कौन सी कंपनी कितना निवेश करना चाहती है? नीचे देखें सूची. 

1. एजीआई ग्रीनपैक - पैकेजिंग इंजीनियरिंग - ₹1500 करोड़
2. एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया - नवीकरणीय ऊर्जा - ₹29500 करोड़
3. अनंत टेक्नालॉजीज - एयरोस्पेस - ₹1000 करोड़
4. ऑटोमेटस्की सॉल्यूशंस - आईटी - ₹1000 करोड़
5. कोलाबेरी इंक - फार्मा एवं ट्रेडिंग - ₹1000 करोड़
6. डर्माक्योर फार्मास्युटिकल्स - नवीकरणीय ऊर्जा एवं आईटी - ₹150 करोड़
7. विंडपोनिक्स इंडिया - नवीकरणीय ऊर्जा एवं कृषि - ₹280 करोड़
8. विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेस लिमिटेड - फूड प्रोसेसिंग - ₹1100 करोड़
9. विश्वनाथ प्रोजेक्ट्स लिमिटेड - अधोसंरचना - ₹350 करोड़
10. वुमेनोवा एग्रो फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड - फूड प्रोसेसिंग - ₹720 करोड़ 

यह भी पढ़ें- Mohan Yadav Viral Photo: आखिर CM मोहन यादव की पुलिस और सेना की वर्दी वाली तस्वीरें सच हैं या फेक?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close