
CM Mohan Yadav Mumbai Visit: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 9 अक्टूबर को मुंबई दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे इंटरएक्टिव सेशन में देश-विदेश के उद्योगपतियों से संवाद करेंगे. इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज इन पॉवर एंड रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग एंड वाइट गुड्स इन मध्यप्रदेश 9 अक्टूबर को होटल ट्राइडेंट, नरीमन पॉइंट मुंबई में आयोजित किया जा रहा है. इस सत्र का उद्देश्य निवेशकों को मध्यप्रदेश में उभर रहे औद्योगिक अवसरों से अवगत कराना है, विशेष रूप से मोहासा-बाबई (नर्मदापुरम) में विकसित किए जा रहे पॉवर एवं रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग ज़ोन (Phase-2) में निवेश को प्रोत्साहन देना है. इस औद्योगिक क्षेत्र में भूमि आवंटन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित की गई है.
निवेश के लिए विशेष "मध्यप्रदेश"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 9, 2025
आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश संभावनाओं पर 'इंटरैक्टिव सेशन'
प्रदेश में निवेश के लिए उद्योगपतियों और निवेशकों से करेंगे संवाद
🗓️9 अक्टूबर, 2025
📍मुंबई, महाराष्ट्र@DrMohanYadav51 @Industryminist1 @tourismdeptmp… pic.twitter.com/sanGOG5Vza
दिग्गज उद्योगपतियों से होगी बात
सेशन में देश के प्रमुख उद्योग समूहों के साथ सिंगापुर, मैक्सिको, कनाडा और इटली सहित विभिन्न देशों के कॉन्सुल जनरल और व्यापारिक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. हिंदल्को इंडस्ट्रीज़, वेलस्पन ग्रुप, एलएंडटी, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, गॉदरेज इंडस्ट्रीज़, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, बजाज ग्रुप, आईपीसीए लैब और रेमंड ग्रुप जैसी अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे.
निवेश से समृद्धि के पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 9, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में ''Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh'' का आयोजन
🗓️9 अक्टूबर, 2025
📍होटल ट्राइडेंट, मुंबई@DrMohanYadav51 @Industryminist1 @NewenergyMp… pic.twitter.com/IfRjgAyehR
सेशन को वीर एस. अडवाणी, डिप्टी चेयरमैन, सीआईआई वेस्टर्न रीजन एवं प्रबंध निदेशक, ब्लू स्टार लिमिटेड संबोधित करेंगे. औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा मध्यप्रदेश की निवेश संभावनाओं की जानकारी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य ने निवेशकों के प्रति विश्वास और पारदर्शिता का जो वातावरण बनाया है, उसी का परिणाम है कि देश-विदेश की अग्रणी कंपनियाँ अब मध्यप्रदेश में औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित करने में गहरी रुचि दिखा रही हैं. इन सत्रों के माध्यम से प्रदेश में निवेश में वृद्धि होने से औद्योगिक निवेश के साथ स्थानीय युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार अवसर सृजित होंगे और मध्यप्रदेश उद्योग एवं रोजगार का मजबूत केंद्र बनकर उभरेगा.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं
यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27 फीसदी आरक्षण पर फिर टली सुप्रीम सुनवाई; कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें : IMC 2025: डिजिटल इंडिया में सैटकॉम क्रांति; सिंधिया ने कहा- PM मोदी के नेतृत्व में भारत बना विश्व का ‘पेससेटर'
यह भी पढ़ें : MP में महिला के शव के साथ दुर्व्यवहार, डेढ़ साल बाद सामने आया CCTV वीडयो, एक व्यक्ति गिरफ्तार