
Project Cheetah Review Meeting: मध्य प्रदेश में श्योपुर के सेसई पूरा के जंगल रिसोर्ट में सोमवार को चीता पुनर्स्थापन की समीक्षा बैठक (Cheetah Restoration Review Meeting) आयोजित की गई थी जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के साथ केंद्रीय वन, पर्यावरण मंत्री (Union Cabinet Minister for Environment, Forest & Climate Change) भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) मौजूद थे. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को इको टूरिज्म (Eco Tourism) का बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जायेगी. इससे रोजगारोन्मुख अर्थव्यवस्था संचालित करने में सहयोग मिलेगा. भविष्य में कूनो में ही लगभग 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं केंद्रीय वन मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में एलीफेंट प्रोजेक्ट भी चलाया जाएगा और हाथियों से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को शिक्षित किया जाएगा. स्थानीय लोगों को गजमित्र बनाया जाएगा. प्रोजेक्ट एलिफेंट के अंतर्गत केंद्रीय दल मध्य प्रदेश आएगा जो असम (Asam) और केरल (Kerala) के राज्यों के अनुभवों के साथ यहां के हाथियों के झुंड की व्यवहारों का अध्ययन करेगा और उसके संबंध में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगा. इससे हाथियों के संरक्षण पर काम किया जा सके.
श्योपुर-कूनो क्षेत्र के विकास का लिखा जाएगा नया अध्याय
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 26, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज श्योपुर में चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के साथ ही आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर चीता मित्रों को साइकिल की चाबी और क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/yO7aodT26J
मध्यप्रदेश इको टूरिज्म का केंद्र बिंदु है: भूपेंद्र यादव
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश इको टूरिज्म का केंद्र बिंदु है. जंगलों, अभयारण्य, टाइगर रिजर्व क्षेत्र अन्य जगहों पर की तुलना में सबसे ज्यादा क्षेत्र मध्यप्रदेश में पाए जाते हैं. चीता पुनर्स्थापना वन्य क्षेत्र के जुड़ाव से एक सर्किट बनता है कूनो को इको टूरिज्म का हब बनाया जाएगा और केंद्रीय इको टूरिज्म केंद्र की स्थापना भी की जाएगी.
)
भूपेंद्र यादव
5 सालों में कूनो को अंतर्राष्ट्रीय टूरिस्ट मार्केट में स्थापित कर देंगे : भूपेंद्र यादव
मध्य प्रदेश में कूनो क्षेत्र को आर्थिक विकास के मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जाएगा चीता पुनर्स्थापना के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए यहां पर व्यवस्था की जाएगी. यहां पर आने वाले समय में 40 हजार से अधिक पर्यटक आने की संभावना है. सभी पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा जैसे खाना बनाने, वन गाइड, वर्ड सेंचुरी, फोटोग्राफी आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
'प्रोजेक्ट चीता' में मुख्यमंत्री जी का फोकस केवल चीता सेंट्रिक डेवलपमेंट पर नहीं, बल्कि एरिया सेंट्रिक डेवलपमेंट पर है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 26, 2024
-आदरणीय श्री @byadavbjp जी pic.twitter.com/M29fd8F0ne
भूपेंद्र यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की कल्पना के अनुसार कूनो को विकसित किया जाएगा प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन पर बिग कैट एलायंस (Big Cat Alliance) बना है जिसमे 97 देश सहयोग कर रहे है और बिग कैट को बचाने के लिए आपस में सहयोग कर रहे हैं. देश में पांच बिग कैट उपलब्ध हैं और इन पांचो को बचाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम कर रहे हैं. दो विग कैट हमारे देश में नहीं पाए जाते हैं. चीतो के पुनर्स्थापन से पूरे विश्व में हमने सफलता पाई है. जल्दी ही गांधी सागर में भी अफ्रीका और नामीबिया (Africa and Namibia) से चीता लाया जाएगा. चीता पुनर्स्थापना में हम सफल हैं और वर्तमान में आठ बच्चे मादा चीता के साथ स्वच्छंद घूम रहे हैं.
भारत में 70 साल पहले समाप्त हो चुकी चीता प्रजाति को पुर्नस्थापित करने का प्रकल्प अद्भुत है... pic.twitter.com/d6AxdgrN5j
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 26, 2024
CM ने इन सौगातों की घोषणाएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि श्योपुर में नए विकास कार्यों की शुरूआत हो रही है. उन्होने 71.89 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास किया. कूनो में नदी पर पुल निर्माण के लिए 37 करोड़ की राशि खर्च होगी, वहीं आज 7 करोड़ रुपए लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन भी किया गया. स्थानीय निवासियों को आशियाना बनाने के लिए दो लाख के स्थान पर ढाई लाख रुपए की राशि दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में 19 करोड़ रुपए लागत से पानीवरदा से चिकित्सा महाविद्यालय तक सड़क का निर्माण किया जाएगा. एक पृथक अस्पताल भी प्रारंभ होगा. कूनो क्षेत्र में पेट्रोल पम्प की व्यवस्था भी होगी, ताकि स्थानीय निवासियों को दूर नहीं जाना पड़े. चीता मित्रों को सायकिल प्रदान की गई है, भविष्य में इन्हें आवश्यकतानुसार मोटर सायकिल भी दी जाएगी. रोजगार साधन निरंतर बढ़ाए जाएंगे. विभागों द्वारा सम्मिलित रूप से कार्य किया जाएगा और समन्वित विकास योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा. राजस्व ग्रामों के साथ वन ग्रामों में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के कदम उठाए जाएंगे.
मध्यप्रदेश टाइगर रिजर्व में नंबर वन है; गिद्ध, तेंदुआ के बाद अब चीता में भी नंबर 1 हो गया है, इसलिए इस चीता प्रोजेक्ट की सफलता के प्रति हमारी ज्यादा जवाबदारी है। pic.twitter.com/73ZTIDhv9x
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 26, 2024
सीएम मोहन यादव ने कहा-मध्यप्रदेश टाइगर रिजर्व में नंबर वन है; गिद्ध, तेंदुआ के बाद अब चीता में भी नंबर 1 हो गया है, इसलिए इस चीता प्रोजेक्ट की सफलता के प्रति हमारी ज्यादा जवाबदारी है.
यह भी पढ़ें : नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा: CBI जांच में अनफिट, नए नियम से हो जाएंगे फिट! देखिए MP के सभी संस्थानों का हाल