Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के चाचा चैन सिंह चौहान (Chain Singh Chouhan) का कुछ देर पहले बंसल अस्पताल, भोपाल में स्वर्गवास हो गया है. चैन सिंह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. स्व चैन सिंह चौहान का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे गृह ग्राम जैत में किया जाएगा. इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भावनात्मक पोस्ट शेयर करते हुए दुख जताया है.
मेरे प्रिय चाचाजी श्री चैन सिंह चौहान जी, जिनके पास भोपाल में रहकर पांचवीं से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक पढ़ा, जिनका आशीर्वाद सार्वजनिक जीवन में मेरी प्रेरणा रहा, जो सदैव मेरे ऊपर प्रेम की वर्षा करते रहे, वह आज हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 4, 2024
वो मेरी शक्ति थे, भावनात्मक सहारा… pic.twitter.com/TGimv3h1mA
वो मेरी शक्ति थे, भावनात्मक सहारा थे, प्रेरणा थे : शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मेरे प्रिय चाचाजी चैन सिंह चौहान जी, जिनके पास भोपाल में रहकर चौथी से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक पढ़ा, जिनका आशीर्वाद सार्वजनिक जीवन में मेरी प्रेरणा रहा, जो सदैव मेरे ऊपर प्रेम की वर्षा करते रहे, वह आज हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए. वो मेरी शक्ति थे, भावनात्मक सहारा थे, प्रेरणा थे. आज वो साथ छूट गया, सहारा टूट गया, हृदय-घट सूना हो गया. पूज्य चाचाजी के चरणों में प्रणाम.
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan: MP के पूर्व CM अब केंद्र में, Agriculture and Farmers Welfare मंत्रालय की संभाली कमान
यह भी पढ़ें : PMAYG: छत्तीसगढ़ को मिली 8,46,931 घरों की सौगात, CM विष्णु देव ने कहा- थैंक यू मोदी जी
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदी और ड्रोन दीदी को किया सम्मानित, लाल किले पर सुना PM मोदी का भाषण
यह भी पढ़ें : JAN DHAN योजना के 10 वर्ष पूरे, CM मोहन यादव ने PM मोदी को दी बधाई, कहा- गरीबों को मिला सम्मानजनक जीवन