Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) यानी कि पीएमजेडीवाई (PMJDY) को शुरू किया था. इसके तहत देश के प्रत्येक परिवार को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा गया है. आज पीएमजेडीवाई के 10 साल पूरे हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आज के दिन को देश के लिए एक ऐतिहासिक बताया और उन्होंने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं भी दी हैं. वहीं इस बीच प्रधानमंत्री जन धन योजना के 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर नीति आयोग (NITI Aayog) के सीईओ (CEO NITI Aayog) ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने याद किया कि किस तरह से योजना के 4 साल के लक्ष्य को घटाकर 5 महीने का किया गया था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भी इस मौके पर पीएम मोदी को बधाई दी है.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार की इस ऐतिहासिक योजना ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को बेहतर जीवन और आर्थिक सुरक्षा प्रदान की है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 28, 2024
यह जनधन योजना का ही परिणाम है, जो आज बैंकिंग का वह व्यक्ति भी लाभ उठा रहा है, जिसने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी। #10YearsOfJanDhan https://t.co/KC9Y4NLnG7
सीएम ने ऐसे दी पीएम मोदी को बधाई
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनधन योजना के गौरवशाली 10 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई और शुभकामनाएं. सीएम ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में लिखा है कि आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक है. भारत सरकार की इस कल्याणकारी योजना में समाज के अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्ति को बेहतर जीवन और आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई है. जनधन योजना का ही परिणाम है कि अब बैकिंग सेवाओं का लाभ ऐसे व्यक्ति भी उठा रहे हैं जिन्होंने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी. जनधन योजना करोड़ों देशवासियों विशेषकर गरीब भाई-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देने में सफल रही है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम करने वाले सभी लोगों और योजना के लाभार्थियों को बधाई दी है.
नीति आयोग के CEO ने क्या कहा?
नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने जन धन योजना की सफलता के दस साल के बारे में बात करते हुए कहा, “2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यभार संभालने के तुरंत बाद अधिकारियों की शुरुआती ब्रीफिंग के दौरान जन धन योजना का कॉन्सेप्ट सामने आया था.”
सुब्रह्मण्यम बताते हैं कि पीएमओ में कुछ अन्य अधिकारियों ने सुझाव दिया कि इसमें दो साल लग सकते हैं. लेकिन, उन्होंने खुद कहा था कि इसमें कम से कम एक साल लगेगा. सुब्रह्मण्यम ने बताया, "15 अगस्त को सभी लोग उस समय हैरान हो गए, जब पीएम मोदी ने घोषणा कर दी कि यह काम 26 जनवरी तक पूरा हो जाएगा. जिस परियोजना के लिए चार साल का अनुमान लगाया गया था, वह केवल पांच महीनों में ही पूरी हो गई. इससे हम सभी हैरान रह गए."
उन्होंने आगे बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पीएम मोदी द्वारा निर्धारित इस महत्वाकांक्षी समय सीमा को पूरा करने के लिए दिन-रात काम किया. उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले ही हासिल कर लिया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि लगभग 12 करोड़ लोग, जो बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं, उन्हें इस योजना के लॉन्च होने के 5 महीने के अंदर ही इससे जोड़ा गया.
यह भी पढ़ें : National Teachers' Award 2024: पीएम श्री स्कूल की टीचर सुनीता गुप्ता का होगा सम्मान, गणित में बनाई पहचान
यह भी पढ़ें : PMUY: पीएम उज्ज्वला योजना से 37 लाख "हेल्दी इयर्स" का हुआ फायदा, वैश्विक स्वास्थ्य संगठन ने की सराहना
यह भी पढ़ें : MP Education System: बिन शिक्षक सब सून, 46 जिलों की 1275 स्कूलों में शिक्षक शून्य, कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल?
यह भी पढ़ें : IPS Transfer: लोकायुक्त व EOW में बड़ा फेरबदल, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?