Agriculture and Farmers Welfare Ministry: "सशक्त तथा संपन्न किसान समृद्ध भारत का आधार हैं. सरकार की प्राथमिकता किसान का कल्याण तथा गांवों का उत्थान है. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम विकसित भारत के विराट संकल्पों को सिद्ध करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे." ये पंक्तियां विदिशा लोकसभा सीट से 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने के बाद मोदी 3.0 में कृषि मंत्री बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कही हैं. रिकॉर्ड समय तक मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस बार केंद्र सरकार में अहम भूमिका देते हुए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. आज शिवराज सिंह ने पहले पौधरोपण किया उसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यभार संभाला लिया है.
आज नई दिल्ली में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 11, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एक महत्वपूर्ण कड़ी बनकर कार्य करेगा। pic.twitter.com/YCuxdScdts
पहले देखिए कैसे संभाला कार्यभार
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का पदभार ग्रहण करने से पहले पूजा अर्चना करते हुए शिवराज सिंह चौहान.
#WATCH | Delhi: Shivraj Singh Chouhan performs puja ahead of taking charge as Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare pic.twitter.com/xsUu3nhFjl
— ANI (@ANI) June 11, 2024
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का पदभार ग्रहण करते हुए शिवराज सिंह चौहान
#WATCH | Delhi: Shivraj Singh Chouhan takes charge as Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare pic.twitter.com/lKed1Q4cdn
— ANI (@ANI) June 11, 2024
अब सुनिए पद ग्रहण करने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने क्या कहा?
#WATCH | Delhi: After taking charge as Minister of Agriculture and Farmers Welfare, Shivraj Singh Chouhan says, "...I am happy to say that the first decision taken by the Prime Minister yesterday was in the interest of the farmers. He decided to issue Kisan Samman Nidhi...Now the… pic.twitter.com/WEHe5aMXC4
— ANI (@ANI) June 11, 2024
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमारा सौभाग्य है कि PM मोदी ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सेवा के लिए हमें सौंपा है. किसान अन्न के भंडार भरता है. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है जो सारे देश को अन्न खिलाता है अन्नदाता कहलाता है उस किसान का कल्याण पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमारी सरकार निरंतर 10 सालों के किसान कल्याण के कामों में लगी है."
पद की घोषणा के बाद क्या कहा था?
मोदी कैबिनेट 3.0 में पद मिलने के बाद शिवराज सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.
हमारी सरकार देशभर के किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े प्रत्येक संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. मैं अपने पूरे सामर्थ्य से किसानों के हर सपने को पूरा करने के लिए परिश्रम करूंगा; देश का प्रत्येक किसान परिवार खुशहाल हो और प्रत्येक गांव तक विकास की पहुंच सुनिश्चित हो, यही मेरा प्रयत्न रहेगा.
यह भी पढ़ें : Modi Govt 3.0 Cabinet: सिंधिया ने संभाला दूरसंचार का कार्यभार, पूर्वोत्तर की कमान इस दिन थामेंगे