Viral Video: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बस में सफर कर रही एक महिला का कंडक्टर से किराए को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद कंडक्टर ने उसका सामान सड़क पर फेंक दिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. आरोपी कंडक्टर ने महिला को जमीन पर भी पटक दिया. इस दौरान उसका मासूम बच्चा भी साथ था. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसके बाद पुलिस ने कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. देखिए, घटना से जुड़ा वीडियो.
शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र में बस किराए को लेकर हुए विवाद में एक बस कंडक्टर ने महिला यात्री के साथ मारपीट की। घटना के समय महिला के साथ उसका मासूम बेटा भी मौजूद था। जब कंडक्टर ने महिला को जमीन पर गिरा दिया, तो रोता हुआ मासूम अपनी मां को बचाने के लिए कंडक्टर की ओर दौड़ पड़ा… pic.twitter.com/RfIx9Olk0X
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 20, 2026
जानकारी के अनुसार, घटना 18 जनवरी की दोपहर सुनारी चौकी क्षेत्र में की बताई गई है. सुनारी गांव की रहने वाली मालती जोशी अपने मासूम बेटे के साथ मायके से लौट रही थीं. इस दौरान वह शीतला बस सर्विस की बस (एमपी 07 पी 2072) में सफर कर रही थीं. बस में किराए के पैसों को लेकर मालती जोशी और बस कंडक्टर महेंद्र रावत निवासी मसूदपुर के बीच कहासुनी शुरू हो गई.
विवाद बढ़ने पर कंडक्टर महेंद्र रावत ने महिला का सामान बस से नीचे फेंक दिया और महिला को भी धक्का देकर बस से नीचे उतार दिया. इसके बाद उससे सड़क पर मारपीट की और जमीन पर पटक दिया. यह देखकर महिला का बेटा दहशत में आ गया और वह जोर-जोर से रोने लगा. आरोपी कंडक्टर ने महिला को जब जमीन पर पटका तो उसका रोता हुआ बेटा उसे मारने के लिए दौड़ा, लेकिन फिर उसने अपना हाथ रोक लिया. जैसे उसने सोचा हो कि अगर में बड़ा होता तो इसका बदला जरूर लेता.
राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल किया
घटना के समय किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की मालती जोशी की शिकायत पर आरोपी कंडक्टर महेंद्र रावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस से उतारने के बाद महिला ने भी कथित तौर पर कंडक्टर को चप्पल मारने का प्रयास किया था. दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई, इसके बाद कंडक्टर ने उसके साथ मारपीट कर दी.
पूजा या नमाज... SC करेगा फैसला, बंसत पंचमी से पहले भोजशाला में सत्याग्रह, आगे क्या?