विज्ञापन

MP News: गरीबों के हमदर्द बनकर सामने आए 'शिव', अग्निकांड में जिनका जल गया था घर, उन्हें दिया ये तोहफा

Madhya Pradesh News: पीड़ितों की मदद करने पहुंचे शिवराज ने कहा कि अपने अग्नि पीड़ित भाई-बहनों के बीच हम लोग आए हैं. हमारे गरीब भाई-बहनों के यहां आग के कारण मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए थे. इस हादसे में न सिर्फ घर का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया था, बल्कि उनकी उम्मीदें भी एक तरह से निराशा में बदल गई थी. ऐसे संकट के घड़ी में गुरुवार को हम उनके बीच आए हैं.

MP News: गरीबों के हमदर्द बनकर सामने आए 'शिव', अग्निकांड में जिनका जल गया था घर, उन्हें दिया ये तोहफा

Fire Incident in Semalpani Village: सीहोर जिले के भेरुन्दा विकासखंड के सेमलपानी गांव के अग्निकांड पीड़ितों के बीच गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांव जले हुए मकानों का निरीक्षण किया. इसके बाद पीड़ित लोगों को लगभग 9 लाख रुपये की तत्काल सहायता दी. इसके अलावा, पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास और अन्य तरह की सहायता तत्काल दिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

इस दौरान चौहान ने पीड़ित लोगों को सांत्वना देते हुए कहां कि संकट की घड़ी में मैं आप लोगों के साथ हूं. शासन के अलावा भी जो होगा मैं आप सभी पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंच जाऊंगा. इस अवसर पर पीड़ित लोगों ने अनाज, बर्तन और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ लाखों रुपये की सहायता मिलने पर शिवराज सिंह का आभार व्यक्त किया.

शिवराज ने दी ये जानकारी

पीड़ितों की मदद करने पहुंचे शिवराज ने कहा कि अपने अग्नि पीड़ित भाई-बहनों के बीच हम लोग आए हैं. हमारे गरीब भाई-बहनों के यहां आग के कारण मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए थे. इस हादसे में न सिर्फ घर का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया था, बल्कि उनकी उम्मीदें भी एक तरह से निराशा में बदल गई थी. ऐसे संकट के घड़ी में गुरुवार को हम उनके बीच आए हैं. उन्होंने आगे बताया कि लगभग 9 लाख रुपये से ज्यादा की राशि उनको मकान बनाने के लिए और कुछ घरेलू काम में आने वाली वस्तुओं की स्वीकृत दी गई है.  इस मौके पर मैंने अपने भाई-बहनों से  कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है. कष्ट है, संकट है, लेकिन संकट से पार उनको निकालकर ले जाएंगे.

सरकारी और सामाजिक संगठनों को जताया आभार

पीड़ितों की इस मदद के लिए शिवराज ने राज्य सरकार और समाज के सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने आगे कहा कि पीड़ितों की जिंदगी की गाड़ी फिर से पटरी पर लाएंगे. उनके मकान बनेंगे और उनका जो नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति करने का भरपूर प्रयत्न करेंगे, ताकि वे सामान्य जिंदगी जी सके.

शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी

इसके बाद शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बुधनी विधानसभा के ग्राम सेमल पानी पहुंचकर आकस्मिक अग्नि दुर्घटना से प्रभावित भाई-बहनों से मुलाकात की और उनका दुख बांटा. अग्नि दुर्घटना के कारण हमारे गरीब भाई-बहनों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. कई मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे और गृहस्थी नष्ट हो गई थी. प्रभावित लोगों का जीवन पटरी पर आ सके, इसके लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. उन्होंने आगे लिखा कि
मेरे भाई-बहनों, आपको विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी के पार निकला कर ले जाएंगे, जो भी नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति करेंगे.

 यह भी पढ़ें- Tourist Attack Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में आए पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह को दिया ये बड़ा आदेश

शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमल पानी जदीद में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने नौ परिवारों को बेघर कर दिया था. आग में घरेलू सामान के साथ कृषि उपकरण भी नष्ट हो गए थे. एक मोटरसाइकिल और साइकिल भी जलकर राख हो गई थी. मवेशियों के बाड़े भी आग की चपेट में आए थे, जिसकी वजह से कुछ मवेशियों की भी मौत हो गई थी. वहीं, इस आगजनी पर एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया था कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. कच्चे मकान होने से आग तेजी से फैल गई. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत दी. उनके लिए भोजन और कपड़ों की व्यवस्था की गई. रेहटी तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं.

 यह भी पढ़ें- J&K Terror Attack: पहलगाम हमले पर दिग्विजय सिंह ने की ये बड़ी मांग, बोले-सुरक्षा में ढील कहां हुई, इसकी होनी चाहिए जांच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close