
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक पूर्व विधायक के जन्मदिन के कार्यक्रम में जमकर लाठी बाजी हो गई. दो दिन पूर्व बड़नगर में हुई घटना में किसी ने केस तो दर्ज नहीं करवाया, लेकिन मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पड़ताल कर रही है.
बड़नगर के कांग्रेस के पूर्व विधायक मुरली मोरवाल का बुधवार को जन्मदिन था. इसलिए परिजनों ने गांधी चौक में भजन संध्या का आयोजन रखा था, जिसमें तेजाजी नगर तक दर्शक खड़े थे. यहां रात करीब 12.45 बजे कुछ युवकों में विवाद हो गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लट्ठ चलाए. घटना में किसी को चोट लगी की नहीं और रिपोर्ट क्यों नहीं करवाई इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं मिली. मामला में मोरवाल को काल किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
बिना रिपोर्ट जांच
इस सम्बन्ध में बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि शुक्रवार रात एसडीओपी एमएस परमार ने उन्हें वीडियो भेजा. इससे पता चला तो शनिवार सुबह मौके पर जाकर जांच करने पर घटना की पुष्टि हुई, लेकिन मारपीट के बाद भी कोई न तो थाने रिपोर्ट करने और न सरकारी अस्पताल ईलाज के लिए पहुंचा. इसलिए किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें पेट्रोल डालकर थाने को आग के हवाले कर देने की पुलिस को धमकी, रिपोर्ट दर्ज कराने गए लोगों ने किया जमकर हंगामा
ये भी पढ़ें दीपावली पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस ने बनाया प्लान, गूगल मैप और आईटीएमएस CCTV कैमरे से रहेगी निगरानी