विज्ञापन

दीपावली पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस ने बनाया प्लान, गूगल मैप और आईटीएमएस CCTV कैमरे से रहेगी निगरानी 

Traffic Plan Raipur: दीपावली त्यौहार के दौरान शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों को चार जोन में बांट कर ट्रैफिक प्लान  बनाया गया है. आइए जानते हैं पूरा प्लान क्या है. 

दीपावली पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस ने बनाया प्लान, गूगल मैप और आईटीएमएस CCTV कैमरे से रहेगी निगरानी 
फाइल फोटो

Raipur Traffic Control Plan Diwali: दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों पर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है. इसके लिए शहर को 4 जोन में विभक्त किया गया है. सभी जोन में आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारी जिसमें बीट अधिकारी, यातायात पेट्रोलिंग, क्रेन पेट्रोलिंग एवं पॉइंट के कर्मचारियों द्वारा लगातार बाजार क्षेत्रों में उपस्थित रहकर व्यवस्था बनाएंगे. इसके अतिरिक्त आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरा एवं गूगल मैप से भी निरंतर निगरानी रखी जाएगी, ताकि जाम लगने वाले प्वाइंटों पर त्वरित पहुंच कर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाया जा सके. 

बता दें कि दीपावली त्यौहार के दौरान शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों पर भारी संख्या में लोगों का खरीदारी करने आवागमन होता है. इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव बना रहता है. जिसे देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर  डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दिए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ. प्रशांत शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह व सतीश ठाकुर  के निर्देशन पर यातायात व्यवस्था बनाई गई. 
  
शहर के बाजार क्षेत्रों को मालवीय रोड, गोल बाजार क्षेत्र, सदर बाजार एवं एमजी रोड,  पंडरी कपड़ा मार्केट बाजार क्षेत्र, तेलीबांधा बाजार क्षेत्र एवं पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र चार भागों में बांटा गया है. 

 चारों बाजार क्षेत्रों में आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के 50- 50 अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है. जो निरंतर बीट क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था बनाएंगे.  टीम में बीट अधिकारी, 05-05 यातायात पेट्रोलिंग पार्टी, 02-02 क्रेन पेट्रोलिंग पार्टी, एवं पॉइंट कर्मचारी तैनात रहेंगे. जिनके द्वारा बाजार क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़ी होने वाली वाहनों और नो व्हीकल जोन में चलने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही करेंगे. साथ ही लगने वाले ठेला खोमचा पर भी कार्रवाई करेंगे.  

बाजार में आने वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलः-

शास्त्री बाजार की ओर आने वाले वाहन सीरत मैदान और शास्त्री बाजारपार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे. कालीबाड़ी की ओर से आने वाले वाहन गांधी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे. बूढ़ेश्वर चौक की ओर से आने वाले वाहन सप्रे शाला मैदान बूढ़ा तालाब गार्डन पार्किंग में अपना वाहन  पार्क करेंगे.जय स्तंभ चौक की ओर से आने वाले वाहन जवाहर मार्केट पार्किंग व जय स्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क  करेंगे.पंडरी कपड़ा मार्केट में आने वाले वाहन कपड़ा मार्केट टर्निंग स्थित खाली मैदान एवं छत्तीसगढ़ हार्ट के बाजू सड़क के दोनों ओर निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे.पुरानी बस्ती क्षेत्र के बाजार में आने वाले वाहन हिंद स्पोर्ट्स मैदान लाखे नगर में अपना वाहन पार्क करेंगे. गंज मंडी एवं रामसागर पारा के बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन गंज मंडी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे. अग्रसेन चौक एवं चौबे कॉलोनी बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक अपना वाहन भैंसथान मैदान में पार्क करेंगे.अवंती बाई चौक बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक प्रगति मैदान जिला अस्पताल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे.

यहां प्रतिबंधित रहेगा 

डायवर्सन व्यवस्था त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों के सुविधा हेतु प्रमुख बाजार क्षेत्र गोल बाजार एवं मालवीय रोड में धनतेरस, नरक चतुर्दशी एवं दीपावली के दिन e-Auto, रिक्शा, ठेला- खोमचा एवं दो पहिया- चार पहिया वाहनों का प्रवेश आवश्यकता अनुसार पूर्णतः निषेध किया जाएगा.  इस दौरान टीआई चौक से कोतवाली, जय स्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर, शास्त्री बाजार बैजनाथ पारा मार्ग में चार पहिया वाहनों का आवश्यकतानुसार आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों पर गूगल मैप एवं आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरा से रहेगी ट्रैफिक पुलिस की निगरानी,जाम की सूचना मिलते ही होगी त्वरित कार्रवाई होगी. 

बता दें कि इस त्योहारी सीजन यातायात पुलिस रायपुर द्वारा गूगल मैप की सहायता से एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी लगातार प्रमुख बाजार क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर सतत निगरानी किया जाएगा. जिससे किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर यातायात पुलिस रायपुर त्वरित कार्यवाही कर सके और आमजन को चौक-चौराहा में लगे लाउड स्पीकर सिस्टम के माध्यम से सूचना प्रसारित कर ट्राफ़िक जाम से बचाने एनाउन्समेंट किया जाएगा.

रायपुर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे गूगल मैप एप्प के माध्यम से ट्राफ़िक की स्थिति देखकर अपना रूट निर्धारित करें. Google Map में सड़कों पर दिखने वाले रंगो के आधार पर ट्रैफिक की स्थिति निम्नानुसार होती है :-

अगर सड़क हरा रंग दिखाई दे रहा याने रोड क्लीयर है. रोड क्लीयर हो, तो नेविगेशन करने पर सड़क हरे की बजाय नीला दिखाई देता है. अगर सड़क पीला रंग का दिखाई  दे रहा मतलब ट्रैफ़िक धीमी गति से चल रहा है.अगर सड़क लाल रंग का दिखाई  दे रहा मतलब ट्रैफ़िक रुका हुआ है और हमें अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें 70 का दूल्हा, 30 की दुल्हन... मोहल्ले के बीच रचाई अनोखी शादी, ये है इनकी प्रेम कहानी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close