विज्ञापन

Ujjain Road Accident: मजदूरों से भरी पिकअप ट्रक अचानक हुई 'अनबैलेंस', तीन की मौत और दो गंभीर 

Ujjain Road Accident News: उज्जैन में हाईवे के किनारे मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. आइए आपको पूरी घटना की जानकारी देते हैं.

Ujjain Road Accident: मजदूरों से भरी पिकअप ट्रक अचानक हुई 'अनबैलेंस', तीन की मौत और दो गंभीर 
उज्जैन में सड़क दुर्घना में तीन लोगों की हुई मौत

Pickup Accident: साल का आखिरी दिन कुछ लोगों के लिए मातम में बदल गया. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले में मंगलवार सुबह गंभीर हादसा हो गया. यहां महिदपुर में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलट (Pickup Crashed) गई, जिससे गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लग गई. दुर्घटना के बाद गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया.

मटर तोड़ने जा रहे थे मजदूर

पुलिस के अनुसार, इस सड़क हादसे में मंजू बाई, हेमा बाई, साजनबाई, लक्ष्मीबाई, डाली बाई, रेखा बाई, ललिता बाई, रम्भा बाई, कमला बाई, उमराव बाई, सुगन बाई और रुक्मा बाई भी घायल हुई हैं. इन्हें महिदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी महिलाएं मजदुर हैं और सुबह खेतों में मटर तोड़ने के लिए जा रही थी. घटना के बाद जेसीबी से गाड़ी सीधी करवाई गई, लेकिन ड्राईवर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें :- Happy New Year 2025 Wishes: नए अंदाज में दें अपनों को नए साल की बधाई, इन संदेशों से कहिए 'हैप्पी न्यू ईयर'

गाड़ी के नीचे दबकर गई जान 

घटनानुसार, मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे पिकअप गाड़ी करीब एक दर्जन मजदूरों को लेकर रतलाम जा रही थी. इसी दौरान, शहर से करीब 60 किमी दूर महिदपुर तहसील के पास डेलची में गाड़ी पलट गई और उसमें सवार लोग गाड़ी के नीचे दब गए. हादसा होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दबे हुए लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. यहां डाक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. 

ये भी पढ़ें :- Positive New Year 2025: सरकारी विद्यार्थियों के 'स्मार्ट शिक्षा' के लिए लिया 11 लाख रुपये का लोन! सरकारी पद पर पदस्थ दंपति बन रहे मिसाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close