विज्ञापन

Positive New Year 2025: सरकारी विद्यार्थियों के 'स्मार्ट शिक्षा' के लिए लिया 11 लाख रुपये का लोन! सरकारी पद पर पदस्थ दंपति बन रहे मिसाल

Happy New Year 2025: धमतरी जिले में सरकारी पद पर पदस्त दंपति अपने वेतन का आधा हिस्सा पोषण, पर्यावरण, संरक्षण और जीव रक्षा पर करते हैं. उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए 11 लाख रुपये का लोन लेकर अब तक 155 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट टीवी का वितरण किया है. 

Positive New Year 2025: सरकारी विद्यार्थियों के 'स्मार्ट शिक्षा' के लिए लिया 11 लाख रुपये का लोन! सरकारी पद पर पदस्थ दंपति बन रहे मिसाल
सरकारी पति-पत्नी कर रहे समाज सेवा

New Year Positive News: नए साल की शुरूआत और भी ज्यादा खास हो जाती है, जब किसी प्रेरणात्मक कहानी के बारे में पता चलता है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) जिले से महज 45 किलोमीटर की दूरी पर मगरलोड क्षेत्र के भैंसमुंडी गांव के एक शासकीय दंपति (Government Couple) ने अनोखी पहल करते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के साथ ही अंदरुनी और बीहड़ इलाके में सरकारी स्कूलों तक अच्छी शिक्षा के लिए स्मार्ट टीवी का नि:शुल्क वितरण किया है. उनका उद्देश्य है कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे स्मार्ट टीवी के जरिए कुछ अच्छी चीज सीख सकें. बता दें कि पति इंकम टैक्स विभाग में है और पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर है.

बच्चों को बांट रहे फ्री फल और सब्जियां

बच्चों को बांट रहे फ्री फल और सब्जियां

सैलरी का आधा हिस्सा जनसेवा के नाम

धमतरी जिले का ये खास दंपति अपनी सैलरी का आधा हिस्सा जन सेवा में लगाकर करीब 1100 अलग-अलग खेतों में पेड़ लगाकर और 20 हजार किलो अमरुद के फल को बांट भी चुके हैं. जिले के कई क्षेत्रों में फलदार वृक्षों का भी इन्होंने नि:शुल्क वितरण किया है. बता दें कि ग्राम भैंस मुंडीगांव के यह दंपति तुमन चंद साहू और उनकी धर्मपत्नी रंजीत साहू लगातार पिछले कई वर्षों से जनसेवा के इन कार्यों में लगे हुए हैं.

अब तक इन्होंने 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों को नि:शुल्क अमरूद का वितरण किया है और जिले के 155 से अधिक शासकीय स्कूलों में स्मार्ट टीवी और 11000 से अधिक पौधों का वितरण भी किया है.

पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य

पति तुमन चंद साहू इनकम टैक्स डिपार्मेंट में पदस्थ है, तो वहीं, पत्नी शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं. दोनों पति-पत्नी ने अपने इनकम का आधा हिस्सा समाज के नेक कार्यों के लिए कर रहे हैं. इसके साथ ही, दो से तीन एकड़ अपने पुश्तैनी खेती में अमरूद, केला, साग सब्जी, भाजी, के साथ ही अन्य फलों के  1000 से 1500 की संख्या में पौधे भी लगाए गए हैं. उन्होंने खास नारा दिया है कि पेड़ लगाएंगे, तभी तो फल खाएंगे. यहां छत्तीसगढ़ी में कहा जाता है... पेड़ लगाबो, तभी तो फल खाबो... 

सरकारी स्कूलों में बांट रहे स्मार्ट टीवी

सरकारी स्कूलों में बांट रहे स्मार्ट टीवी

ये भी पढ़ें :- राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती ने सीएम से की मुलाकात, साय ने दी ये सलाह

पत्नी ने जनसेवा के लिए बैंक से लिया लोन

स्कूलों में एक अच्छी शिक्षा के लिए स्मार्ट टीवी का शासकीय स्कूलों में वितरण किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण भी बचा रहे और स्कूलों में बच्चों को एक अच्छी शिक्षा मिल सके. शिक्षिका रंजीता साहू ने स्मार्ट टीवी के लिए बैंक से 11 लाख रुपये का लोन भी निकाला है. इन पैसों से दंपति स्मार्ट टीवी खरीद कर शासकीय स्कूलों तक पहुंचाएगा. दोनों दंपतियों के द्वारा लगाए गए खेतों में साग सब्जियों के साथ ही फलों का भी निशुल्क वितरण कई वर्षों से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Positive New Year: कौन है बालौदा बाजार के डाकेश्वर वर्मा? खास कलाकृति को पीएम मोदी और शाह दे चुके हैं अपने घर में जगह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close