
Ujjain News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन से रविवार को दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जिले के आगर रोड पर गर्भवती महिला को प्रसूति के लिए लेकर जा रही एम्बुलेंस नीलगाय सामने आने के कारण पलट गई. घटना के दौरान गर्भवती महिला की प्रसूति हो गई. दोनों को स्वस्थ देख राहगीरों ने तुरंत महिला और शिशु को पास के ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. फिलहाल, दोनों खतरे के बाहर हैं.
कैसे हुई पूरी घटना?
मिली जानकारी के अनुसार, घटटीया तहसील के बिछड़ोद गांव निवासी 24 वर्षीय किरण बरगंड़ा को एम्बुलेंस प्रसूति के लिए घट्टिया स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी. साथ में आशा कार्यकर्ता व प्रसूता की मां भी मौजूद थे. इसी दौरान, नजरपुर-बिछड़ोद के बीच अचानक नीलगाय (घोड़ारोज) सामने आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना से झटका लगने पर प्रसूता किरण की हालत बिगड़ गई. यह देख पलटी गाड़ी में आशा कार्यकर्ता ने उसकी प्रसूति कराई. इस दौरान, राहगीर जमा हो गए और उन्होंने दूसरे गाड़ी से प्रसूता और नवजात शिशु को घट्टिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें :- Mahakal: बाबा महाकाल की शरण में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे, महाकालेश्वर से प्रदेश की खुशहाली की कामना की
अटेंडर घायल, जच्चा - बच्चा स्वस्थ
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉ. प्रियांक चौहान ने प्रसूता के पहुंचते ही प्रसूता व नवजात शिशु का उपचार किया. दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन एम्बुलेंस में सवार गर्भवती महिला की मां को चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद सुबह चरक हॉस्पिटल रेफर किया, लेकिन परिवार के अन्य सदस्य नहीं होने से प्रसूता व नवजात शिशु को भी मां के साथ चरक अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें :- गेम खेलने वाले बच्चों के परिजनों को पांच हजार का जुर्माना, लत छुड़वाने के लिए ग्रामीणों की अनूठी पहल