Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिसंबर में व्यवसाई के घर 85 लाख रुपये की चोरी पड़ोसी युवक ने ही की थी. उसने वारदात प्रेमिका और बैंक का कर्ज चुकाने के लिए की थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 35 लाख के जेवरात बरामद कर लिए. पुलिस को चोरी के सबूत आरोपी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से ही मिले हैं. मामले में पुलिस ने गुरूवार को उसे कोर्ट से रिमांड पर लिया.
अलखधाम कालोनी स्थित ॐ साईं ॐ मल्टी निवासी दवा व्यवसाई मयूर कृष्णानी ने दीपावली की पूजा के बाद घर के लॉकर में करीब 500 ग्राम सोने के जेवरात और करीब 15 लाख रुपये घर के लाकर में रखे थे. यहां से दिसंबर माह करीब 70 लाख रुपये के जेवरात और 15 लाख रुपये चोरी हो गए थे. नीलगंगा पुलिस ने खोजबीन के बाद उनके पड़ोसी लवीश टहलवानी को पकड़ा. पूछताछ करने पर उसने वारदात कबूल कर ली. उसके घर से 35 लाख रुपये की कीमत का 230 ग्राम सोना बरामद हुआ है. शेष माल की रिकवरी के लिए लवीश को गुरुवार को 10 दिसंबर तक के लिए रिमांड पर ले लिया.
विश्वास करने पर मिला चोरी का मौका
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कृष्णानी सिंधी कॉलोनी स्थित मकान को पुनः बनाने के कारण पिछले सात माह से मल्टी पर किराए पर रह रहे हैं. यहां पड़ोसी लवीश का उनके घर आना जाना था. इसका फायदा उठाकर उसने घर के लॉकर की चाबी चुरा ली वहीं जब कृष्णानी की पत्नी मायके गई तो मुख्य दरवाजे की चाबी भी निकाल दरवाजा खोल लिया... इसके बाद 15,16,18 और 20 दिसंबर तक चार बार में पूरा माल उड़ा दिया. कृष्णानी ने 30 दिसंबर को पत्नी के घर लौटने पर पेमेंट के लिए रुपये मांगी. जब लॉकर खोला तो चोरी का पता चला.
आरोपी के सीसीटीवी कैमरे से मिले सबूत
बिना कोई ताला टूटे चोरी होने से कृष्णानी सकते में थे. उन्होंने लवीश से उसके घर पर लगे कमरे के फुटेज मांगे. उसने नहीं दिए और अन्य को भी मना कर दिया. इसलिए कृष्णानी को उस पर शंका हुई. उसे पता चला लवीश पर लोगों के साथ बैंक का लाखों रुपये कर्ज था. हाल ही में उसने सारा कर्ज चुका दिया और महंगा मोबाइल भी खरीद लिया और उसका रहन सहन भी बदल गया. जब पुलिस को यह पता चला तो उसने लवीश को पकड़कर उसके घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे चोरी का राज खुल गया.
प्रेमिका का कर्ज भी उतारा
एसपी शर्मा ने बताया कि लवीश ने प्रेमिका से भी कर्ज ले रखा था उसे भी लौटा दिया. लवीश ने जिन्हें सोना बेचा या कर्ज वापस किया है, उनकी भी जांच होगी. उनसे रिकवरी भी की जाएगी. अगर किसी की भी चोरी की पहले से जानकारी होने या भूमिका मिली आरोपी बनाया जाएगा. मामले का खुलासे में सीएसपी दीपिका शिंदे, टीआई तरूण कुरील, प्रधान आरक्षक पीयूष मिश्रा, भंवर लाल यादव, आर. पुष्पराज और कमल पटेल की सराहनीय भूमिका रही. टीम का पीड़ित परिवार ने तो सम्मान किया ही वह भी पुरस्कृत करेंगे.
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana 32th installment: लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त कब होगी जारी? यहां जानिए सही तारीख
ये भी पढ़ें: MP में ई अटेंडेंस बनी 'जी का जंजाल': ऐप का सर्वर फेल, हाजिरी के लिए छत पर चढ़े शिक्षक... फिर भी नहीं आया नेटवर्क