Ladli Behna Yojana 32th installment Release Date: मध्य प्रदेश के लाडली बहनों (Ladli Behna Yojana) के लिए खुशखबरी है. हालांकि कुछ महिलाओं के लिए बुरी खबर भी है... दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने लाडली बहनों को 9 दिसंबर 2025 को 'लाडली बहना योजना' की 31वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 31th installment) जारी किए थे. 31वीं किस्त 1.26 करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में आए थे. ऐसे में अब इन महिलाओं को जनवरी यानी 32वें किस्त का बेसब्री से (Ladli Behna Yojana 32th installment) इंतजार है.
बता दें कि इन महिलाओं का यह इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि सीएम मोहन यादव जल्द ही इस योजना की राशि सिंगल क्लिक से आपके खाते में भेजेंगे. ऐसे में आज बताएंगे कि लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त कब आएगी... हालांकि लाभार्थी महिलाएं लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी होने से पहले लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें.
लाडली बहन योजना की 32वीं किस्त कब आएगी?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले महीने यानी दिसंबर महीने में 9 तारीख को छतरपुर के राजनगर से 1.26 करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त की राशि ट्रांसफर किए थे. इससे पहले नवंबर माह में 12 तारीख को 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में 30वीं किस्त की राशि आएंगे. वहीं अक्टूबर महीने में भी लाडली बहनों के खाते में 12 तारीख को ही रुपये ट्रांसफर किए गए थे.
ऐसे में संभावना है कि इस महीने भी 10-15 तारीख तक आपके खाते में 32वीं किस्त की राशि आ जाएंगे. हालांकि अभी इसकी तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
जल्द अपडेट करें दस्तावेज?
बता दें कि जिन लाभार्थी महिलाओं के दस्तावेज पूरे नहीं हैं... जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है... जिन बहनों का बैंक खाता निष्क्रिय है, आधार सीडिंग या एनपीसीआई लिंक नहीं है, उनके खाते में राशि अटक सकती है. ऐसे में ये महिलाएं अपने नजदीकी शिविर, पंचायत, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दस्तावेज अपडेट करा सकती हैं.
लाडली बहना योजना 32वीं किस्त: ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी होने से पहले लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें. ये आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. हम आपको यहां बताएंगे कि कैसे चेक करना है लिस्ट में अपना नाम?
- योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं.
- अब 'आवेदन व भुगतान' टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद अंतिम सूची पर क्लिक करें.
- अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर डाले.
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर सबिट करें.
- इसके बाद लिस्ट ओपेन हो जाएगा.
- अब आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
लाडली बहना योजना के लिए कौन पात्र ?
- लाडली बहना योजना का लाभ वहीं महिलाएं ले सकती हैं, जिसके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है.
- महिला के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता हो.
- महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि, ट्रैक्टर या चारपहिया वाहन न हो.
- आवेदक महिला मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी हो.
- इसके अलावा विवाहित हो (विधवा, तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं)
- आवेदन के दौरान आवेदक की उम्र 1 जनवरी तक उम्र 21 से ज्यादा और 60 साल से कम हो.
लाडली बहना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज?
- सदस्य आई.डी.
- आधर कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आधार समग्र e-KYC
- बैंक खाता (व्यक्तिगत)
- बैंक खाता आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय
ये भी पढ़ें: MP School Closed: मध्य प्रदेश के इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी, बंद रहेंगे 8वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे